इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

240km की रेंज के साथ iVoomi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 2999 रुपये महीने पर ला सकते हैं घर

iVOOMi S1 स्कूटर में 4.2 kWh का ट्विन बैटरी पैक मिलता है। बैटरी के साथ 2.5kW मोटर मिलता है, जो 3.3 bhp जेनरेट करता है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 240 किलोमीटर की रेंज देगा। करीब 4 घन्टे में यह स्कूटर फुल चार्ज होगा।

Nov 23, 2022 / 10:10 am

Bani Kalra

iVoomi S1 Electric Scooter: भारत में अब सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की शुरुआत हो चुकी है जोकि ज्यादा रेंज भी देंगे। मुंबई बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी iVoomi Energy ने अपना नया S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है जोकि दो वेरिएंट में आया है। इस स्कूटर की सबसे खास बात इसकी कम कीमत और ज्याद रेंज का होना है। डिजाइन के मामले में यह स्पोर्टी है और बेहतर क्वालिटी के साथ आता है।

कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज पर 240 किमी की रेंज देगा, अब अगर यह दावा सही हुआ तो इस स्कूटर को भारत में काफी अच्छा रिस्पोंस जरूर मिल सकता है और यह सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बन जाएगा। आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेजर फीचर्स तक के बारे में….

कीमत और फीचर्स

iVoomi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट- S1 80, S1 100 और S1 240 में पेश किया है और इसकी कीमत 69,999 रुपये से लेकर 1.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सभी वेरिएंट तीन राइडिंग मोड्स ईको, राइडर और स्पोर्ट से लैस हैं। कंपनी स्कूटर की बैटरी पर 3 साल तक की वारंटी दे रही है। इतना ही नहीं इस स्कूटर पर जीरो डाउन पेमेंट, और 7% का ROI भी दिया जा रहा है।

सबसे बड़ी बात आप इस स्कूटर को 2999 रुपये की EMI पर भी घर ला सकते हैं। इस स्कूटर को आप 3 कलर ऑप्शन पीकॉक ब्लू, नाइट मैरून और डस्की ब्लैक में खरीद सकते हैं। डिजाइन के मामले में यह स्कूटर बहुत ज्यादा स्टाइलिश तो नहीं है पर ठीक-ठाक नज़र आता है।

यह भी पढ़ें: 5.10 लाख की शुरूआती कीमत में मारुति ने लॉन्च की सबसे सस्ती 7 सीटर कार! 27km की देती है माइलेज

 

बैटरी और रेंज

iVOOMi S1 स्कूटर में 4.2 kWh का ट्विन बैटरी पैक मिलता है। बैटरी के साथ 2.5kW मोटर मिलता है, जो 3.3 bhp जेनरेट करता है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 240 किलोमीटर की रेंज देगा। करीब 4 घन्टे में यह स्कूटर फुल चार्ज होगा। इसकी टॉप स्पीड 50-53 kmph है।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / 240km की रेंज के साथ iVoomi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 2999 रुपये महीने पर ला सकते हैं घर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.