इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी! अब महज 2,375 रुपये में आपके घर Install हो जाएगा EV Charger, इस कंपनी ने दिया ऑफर

यह किफायती AC चार्जर बिजली कटौती की स्थिति में ऑटो चार्जिंग फिर से शुरू करने जैसी नई विशेषताओं से लैस है। इसके अलावा चार्जर को कम से कम स्पेस में कहीं भी आसानी से स्थापित किया जा सकता है।

Apr 21, 2022 / 06:53 pm

Bhavana Chaudhary

Electric Vehicle Charger : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में सरकार लोगों को प्रोत्साहित कर रही है, ईवी को चलन में लाने के लिए सबसे बड़ी समस्या है, चार्जिंग स्टेशन। फिलहाल, मैजेंटा कंपनी ने राज्य सरकार की योजना के तहत दिल्ली का पहला एलईवी एसी ईवी चार्जर विकसति किया है। यह चार्जर निजी खरीदारों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। जिसकी सब्सिडी के बाद कीमत 2,375 रुपये रखी गई है। मैजेंटा ने दिल्ली के वसंत कुंज में पहला LEV AC चार्जर स्थापित किया है और इसे परिवहन मंत्री श्री कैलाश गहलोत की उपस्थिति में किया गया।

 

 


अप्रैल में लगेंगे 100 से अधिक चार्जर

 

इसके अलावा ये चार्जर विवेक विहार, द्वारका, मुनिरका, जामिया नगर और रोहिणी में स्थपित किए गए हैं, रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के अंत तक मैजेंटा इस योजना के तहत 100 से अधिक चार्जर लगाने की योजना बना रही है। वहीं कंपनी ने खुलासा किया कि आवासीय और व्यावसायिक दोनों तरह के लोग इस योजना से लाभ उठा सकते हैं। बताते चलें, कि ईवी अपनाने की दिशा में कंपनी दिल्ली के आसपास ऐसी 10,000 यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य बना रही है।

 

 


ये भी पढ़ें : Kia EV6 Electric Car की 26 मई से शुरू होगी बुकिंग, हाई टेक फीचर्स के साथ कंपनी बेचेगी केवल 100 यूनिट


 

 

कम स्पेस में हो जाएगा फिट

 

इस चार्जर को ‘सेफ्टी फर्स्ट’ सिद्धांत पर डिज़ाइन किया गया है, और यह कई सुरक्षा उपकरणों से लैस है। कंपनी का दावा है, कि चार्जर को शॉर्ट सर्किट, ग्राउंड फॉल्ट, ओवर करंट और ओवरवॉल्टेज प्रतिरोधी है। यह किफायती एसी चार्जर बिजली कटौती की स्थिति में ऑटो चार्जिंग को फिर से शुरू करने जैसी नई विशेषताओं से लैस है। इसके अलावा, चार्जर को आसानी से स्थापित किया जा सकता है, और यह न्यूनतम स्थान का उपयोग करता है। कंपनी इसे एक स्टैंड पर माउंट करने का प्रावधान भी दे रही है, यानी जरूरी नहीं है, कि आप इसे दीवार पर ही स्लॉट करें। इस चार्जर पर दिल्ली के 3 DISCOMs द्वारा तीन साल की वारंटी दी गई है।

 

 

 

ये भी पढ़ें : All New Maruti XL6 2022 : आ गई है मारुति की नई प्रीमियम कार, बिना खरीदे बन सकते हैं मालिक, शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपये

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी! अब महज 2,375 रुपये में आपके घर Install हो जाएगा EV Charger, इस कंपनी ने दिया ऑफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.