हुंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी कंपनी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एडवांस फीचर्स से लैस होगी। साथ ही इसमें 77.4kWh की पावरफुल बैट्री का इस्तेमाल होगा। सिंगल चार्जिंग में इस कार को 350 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। कीमत की बात करें तो यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 10 से 15 लाख रुपये तक में उपलब्ध होगी। लॉन्चिंग के बाद हुंडई की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV को टक्कर देगी।
E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी कंपनी की नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां आने वाले सालों में देश में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट पर पकड़ बनाने के लिए हुंडई अपना नया प्लेटफॉर्म E-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) भी शुरू करेगी। इसी का इस्तेमाल करते हुए कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण करेगी, जिससे मार्केट के एक बड़े सेक्शन तक कंपनी की पहुंच बन सके।