कब से शुरू होगी डिलीवरी?
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार हुंडई आयनिक 5 की डिलीवरी इसी साल अप्रैल से शुरू करने की तैयारी में है। अब तक सिर्फ 4 हफ्तों में इस इलेक्ट्रिक कार को 650 लोग बुक कर चुके हैं और कार की डिलीवरी शुरू होने तक बुकिंग का यह आंकड़ा और भी बढ़ने वाला है।
रोड ट्रिप के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा बेहतरीन एक्सपीरियंस
शानदार फीचर्स से होगी लैसहुंडई आयनिक 5 शानदार फीचर्स से लैस होगी। हुंडई की इस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8 स्पीकर्स के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, पावर बूट, ट्रंक लाइट, 2 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 2 ड्राइव मोड्स, स्मार्ट क्रूज़ कन्ट्रोल, एक्सेसरी पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, सीट लंबर सपोर्ट, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, हिल असिस्ट, वॉइस कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, नैविगेशन सिस्टम, 6 एयरबैग्स, मल्टी कोलिजन अवॉयडेंस ब्रेक पार्किंग असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और दूसरे कई शानदार फीचर्स लैस रहेंगे।
पावरट्रेन
हुंडई की तरफ से आयनिक 5 में 72.6 kWh बैट्री पैक दिया गया है। पावर और टॉर्क की बात करें, तो हुंडई आयनिक 5 में 214 bhp पावर और 350 Nm टॉर्क जनरेट होता है। चार्जिंग की बात करें, तो हुंडई आयनिक 5 में कंपनी की तरफ से चार्जिंग के दो ऑप्शंस दिए गए हैं। पहला ऑप्शन है 150kW चार्जर से चार्जिंग, जिससे सिर्फ 21 मिनट में यह इलेक्ट्रिक कार 0-80% तक चार्ज हो जाएगी। दूसरा ऑप्शन है 50kW चार्जर से चार्जिंग, जिससे यह इलेक्ट्रिक कार 1 घंटे में 0-80% तक चार्ज हो जाएगी। ड्राइविंग रेंज की बात करें, तो हुंडई आयनिक 5 को 631 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है और वो भी सिर्फ सिंगल चार्जिंग में।
कितनी है शुरुआती कीमत?
हुंडई की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार आयनिक 5 की शुरुआती कीमत 44.95 लाख रुपये है।