किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
जयपुर की स्टार्टअप कंपनी हॉप इलेक्ट्रिक की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हॉप ओक्सो एक किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी। इसकी शुरुआती कीमत 1.56 लाख रुपये है। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को हैदराबाद के हिमायत नगर, उप्पल, कर्मनघाट, मलकपेट, कोमपल्ली, कुकटपल्ली और मेडचल जैसे हॉप इलेक्ट्रिक के 10 एक्सपीरियंस सेंटर्स से खरीदा जा सकता है।
शानदार फीचर्स वाली Hyundai Ioniq 5 की देश में डिलीवरी इस महीने से होगी शुरू….
डिज़ाइन और फीचर्सहॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिलेगा। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ट्वाइलाइट ग्रे, कैंडी रेड, मैग्नेटिक ब्लू, इलेक्ट्रिक येलो और ट्रू ब्लैक के 5 कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगी। इसमें मोटर सेक्शन को प्लास्टिक काउल से कवर किया गया है। साथ ही डुअल डिस्क-ब्रेक्स भी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में देखने को मिलेंगे। फीचर्स की बात करें, तो हॉप ओक्सो में 5 इंच का स्मार्ट LCD डिस्प्ले, 4G LTE कनेक्टिविटी, GNSS के साथ SGPS, ब्लूटूथ 5.0, एज टू क्लाउड सिक्योरिटी के लिए 128-बिट एन्क्रिप्शन, इको, पावर, स्पोर्ट और रिवर्स 4 राइडिंग मोड्स और अन्य कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।
पावरट्रेन
हॉप इलेक्ट्रिक ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हॉप ओक्सो में 3.75 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया है। इस बैट्री पैक के साथ 6.2 kW की इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल किया गया है। इससे इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 185-200 Nm का टॉर्क मिलता है। साथ ही 5.2 kW/6.2 kW की पावर भी जनरेट होती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 4 घंटे में 850W चार्जर से 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। सिंगल चार्जिंग में हॉप ओक्सो को 135 किलोमीटर से 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।