इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Hero Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइडिंग होगी और भी शानदार, कंपनी ने जोड़ा यह खास फीचर

हीरो इलेक्ट्रिक के ई-स्कूटर Hero Optima HX ने अपने फीचर्स की लिस्ट में अब एक और फीचर जोड़ लिया है। इससे राइडिंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर बनेगा।

Dec 20, 2021 / 04:48 pm

Tanay Mishra

Hero Optima HX Electric Scooter

नई दिल्ली। भारत की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) एक अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप के साथ भारतीय मार्केट के इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में छाया हुआ है। पिछले कुछ महीनों से कंपनी की बिक्री भी शानदार रही है। कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों को बेहतरीन फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स उपलब्ध कराती है। इसी के चलते कंपनी ने अपने लाइनअप में मौजूद Hero Optima HX में हाल ही में एक नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर का नाम क्रूज़ कंट्रोल (Cruise Control) है।

मिलेगा बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस


कंपनी Hero Optima HX के अपग्रेडेड स्पीडोमीटर में क्रूज़ कंट्रोल फीचर को एक्टिवेट करेगी। इस फीचर के शामिल होने के बाद राइडर्स को क्रूज़ कंट्रोल एक्टिवेशन बटन दबाकर लगातार एक जैसी गति बनाए रखने में मदद मिलेगी, जिससे स्कूटर राइड करते समय बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

यह भी पढ़े – इन स्कूटर्स ने मचाई मार्केट में धूम, नवंबर में की सबसे ज़्यादा बिक्री

कनेक्टेड बाइक बनाने की दिशा में एक कदम

हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने Hero Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज़ कंट्रोल फीचर जुड़ने पर बाद करते हुए कहा कि क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स आज के दौर में बाइक और स्कूटर के लिए बहुत ही ज़रूरी है। ऐसे में कंपनी ने यह फीचर जोड़ते हुए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को कनेक्टेड बाइक बनाने की दिशा में एक कदम है, जिससे राइडर को ज़्यादा सुरक्षा और सुविधा मिलने के साथ ही एक बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस भी मिल सके।

यह भी पढ़े – TVS NTORQ 125 x Marvel: कंपनी ने नए सुपरहीरो एडिशन स्कूटर किए देश में लॉन्च, शानदार लुक के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

कीमत में नहीं हुआ किसी भी तरह का बदलाव


हीरो इलेक्ट्रिक का यह स्कूटर 55,580 की शुरुआती कीमत पर मिलता है। क्रूज़ कंट्रोल फीचर जुड़ने से इस कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक डुअल बैट्री वैरिएंट भी मार्केट में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 65,640 रुपये है। इस वैरिएंट में भी क्रूज़ कंट्रोल फीचर के जुड़ने से किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Hero Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइडिंग होगी और भी शानदार, कंपनी ने जोड़ा यह खास फीचर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.