सिर्फ 15 मिनट में चार्ज होगी बैट्री Log9 Materials के साथ इस पार्टनरशिप से हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैट्री सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो जाएगी। इस फास्ट चार्जिंग का दावा खुद Log9 Materials ने किया है। Log9 Materials इंस्टाचार्जिंग बैट्री पैक विकसित करने के लिए सेल-टू-पैक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को फास्ट चार्जिंग और लंबी बैट्री लाइफ भी मिलेंगी।
चाय पीने के दौरान भी कर सकेंगे चार्ज हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी कंपनी के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स रिमूवेबल बैट्री के साथ आते हैं। इस वजह से यूज़र्स को अपने ऑफिस या घर में अपनी पोर्टेबल बैट्री को आसानी से चार्ज करने की सुविधा मिलती है। साथ ही कम से कम रुकावट के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लंबे समय तक लगातार चलाते रहने के लिए खास तौर पर कंपनी ने स्कूटर में रैपिड चार्जिंग बैट्री का इस्तेमाल किया है। कंपनी की नई पार्टनरशिप डील के बारे में बात करते हुए सोहिंदर ने बताया कि इस पार्टनरशिप के बाद ऐसी बैट्री उपलब्ध कराई जाएंगी, जिन्हें यूज़र्स चाय पीने के दौरान भी फास्ट चार्ज कर पाएंगे।
RapidX बैट्री प्लेटफॉर्म पर आधारित हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अब RapidX बैट्री प्लेटफॉर्म पर आधारित बैट्री का इस्तेमाल होगा। Log9 के संस्थापक और सीईओ अक्षय सिंघल ने इस पार्टनरशिप के बारे में बात करते हुए कहा कि हीरो वाहन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में Log9 की इंस्टाचार्ज बैट्री से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बेहतरीन पावर और परफॉर्मेन्स मिलेगी।