इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

GT Force: देश में लॉन्च हुए दो नए सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 47 हजार से शुरू और और चलाने के लिए नहीं चाहिए Driving Licence

GT Force ने अपने स्कूटरों को लेड-एसिड के साथ ही लिथियम-आयन दोनों बैटरी पैक के साथ पेश किया है। लेड-एसिड बैटरी से लैस वेरिएंट सस्ते हैं जबकी लिथियम वेरिएंट के लिए ग्राहकों को थोड़ी ज्यादा रकम चुकानी होगी।

Sep 29, 2022 / 06:21 pm

Ashwin Tiwary

GT Force Launches two new low-speed electric scooters

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है, ख़ासकर टू-व्हीलर्स के मामले में लोग ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ग्राहकों की इसी रूचि के चलते वाहन निर्माता कंपनियां भी लगातार बाजार में एक से बढ़कर एक नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं। अब जीटी फोर्स (GT Force) ने आज घरेलू बाजार में दो नई किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों जीटी सोल वेगास और जीटी ड्राइव प्रो को लॉन्च किया है। ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद ही किफायती हैं और डेली कम्यूट के लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं। GT Soul Vegas की शुरुआती कीमत महज 47,430 रुपये है जबकि GT Drive Pro की शुरुआती कीमत 67,208 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

GT Force के ये दोनों मॉडल लो-स्पीड स्कूटर है और कंपनी ने इन्हें लेड-एसिड के साथ ही लिथियम-आयन दोनों बैटरी पैक के साथ पेश किया है। लेड-एसिड बैटरी से लैस वेरिएंट सस्ते हैं जबकी लिथियम वेरिएंट के लिए ग्राहकों को थोड़ी ज्यादा रकम चुकानी होगी। कंपनी इन स्कूटरों के इलेक्ट्रिक मोटर पर 18 महीने की वारंटी दे रही है। वहीं लेड बैटरी पर एक साल और लिथियम बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है।


पावर औेर परफॉर्मेंस:

नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को केवल कम दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसकी अधिकतम गति 25 किमी/घंटा है। जिसके चलते इन स्कूटरों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) की कोई जरूरत नहीं है। इन स्कूटरों के ड्राइविंग रेंज को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में तकरीबन 60 किलोमीटर तक का रेंज देते हैं। अलग-अलग बैटरी कॉन्फ़िगरेशन के कारण दोनों स्कूटरों में चार्जिंग का समय भिन्न है, लेड-एसिड के लिए 7-8 घंटे और लिथियम-आयन वेरिएंट को पूरी तरह चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं। इन स्कूटरों में कंपनी ने ब्रशलेस BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है।

GT Force के स्कूटरों के वेरिएंट्स और उनकी कीमत:

मॉडल बैटरी वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
जीटी सोल वेगासलेड-एसिड47,430 रुपये
जीटी सोल वेगासलिथियम-आयन63,641 रुपये
जीटी ड्राइव प्रोलेड-एसिड67,208 रुपये
जीटी ड्राइव प्रोलिथियम-आयन82,751 रुपये

 


कंपनी के अनुसार, इन स्कूटरों को भारतीय सड़क परिस्थितियों के अनुसार डिजाइन किया गया है, और इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। जिससे हर तरह के रोड कंडिशन में ये स्कूटर शानदार परफॉर्म करते हैं। दोनों स्कूटरों की भार वहन क्षमता 150 किलोग्राम है, और सीट की ऊंचाई 760 मिमी है। इन मॉडलों की कुछ प्रमुख विशेषताओं ये है कि इनमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, इग्निशन लॉक स्टार्ट, हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन में डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

gt_drive_pro_electric_scooter-amp.jpg


इन स्कूटरों के निर्माण में कंपनी ने हाई स्ट्रेंथ ट्यूबिलर फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जो कि इसे पर्याप्त मजबूती प्रदान करता है। इस स्कूटर को ख़ास कर टीएनजर्स और स्कूल-कॉलेज जाने वाले युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके अलावा वजन में हल्का होने के नाते महिलाएं भी इसका बखूब इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / GT Force: देश में लॉन्च हुए दो नए सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 47 हजार से शुरू और और चलाने के लिए नहीं चाहिए Driving Licence

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.