इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

सर्दियों में फॉलो करें ये आसान टिप्स और बचाएं इलेक्ट्रिक कार की बैट्री

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भारत में ही नहीं, दुनियाभर में धूम है। पर सर्दियों के इस मौसम में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में यूज़र्स को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। और वो समस्या है इनकी बैट्री का जल्दी खत्म होना। पर इस समस्या के समाधान के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। क्या है वो आसान टिप्स? आइए जानते हैं।

Jan 12, 2023 / 06:20 pm

Tanay Mishra

Electric Car charging in winter

पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतें भारत ही नहीं, दुनियाभर में चिंता की बड़ी वजह है। इस कारण पेट्रोल-डीज़ल व्हीकल्स से लोगों का इंट्रेस्ट कुछ कम हुआ है। दूसरी तरफ पेट्रोल-डीज़ल व्हीकल्स के सब्स्टीट्यूट के तौर पर पिछले दो साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से भारत (India) और दूसरे देशों में भी बढ़ी है। इसकी वजह है इन व्हीकल्स की चार्जिंग कॉस्ट, जो ज़्यादा नहीं होती। ऐसे में इन पर आने वाला खर्च पेट्रोल-डीज़ल से कम होता है। इनमें बेहतरीन फीचर्स के साथ सुविधा भी मिलती है। पर सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के यूज़र्स को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। वो समस्या है इलेक्ट्रिक कार की बैट्री का जल्दी खत्म होना।

समस्या के समाधान के लिए आसान टिप्स

इलेक्ट्रिक कार की बैट्री को सर्दियों के मौसम में बचाने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। आइए उन आसान टिप्स पर नज़र डालते हैं।

1. कार को ठंड से बचाएं

सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक कार की बैट्री जल्दी खत्म होती है। इसकी वजह है ठंड। ऐसे में इलेक्ट्रिक कार को ठंड से बचाना ज़रूरी है। इसके लिए जब इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल न करना हो, तो इसे गैरेज (अगर उपलब्ध हो) में पार्क करना चाहिए। अगर गैरेज न हो, तो कम से कम इसे एक मोटे और गर्म कपड़े से कवर कर देना चाहिए।


यह भी पढ़ें

Renault Kiger EV की दिखी पहली झलक, लॉन्च के बाद Tata Nexon EV को दे सकती है टक्कर



2. ड्राइव से पहले कार को करें वार्म-अप

सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक कार की बैट्री को बचाने के लिए ड्राइव से पहले हमेशा कार को वार्म-अप करना चाहिए। इसके लिए कार को स्टार्ट करके कुछ देर छोड़ देना चाहिए। इससे यह जल्द ही वार्म-अप हो जाती है और ड्राइव के दौरान बैट्री की ज़्यादा खपत नहीं होती।

3. ईको मोड का करें इस्तेमाल

कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ईको मोड का ऑप्शन होता है। यह ऑप्शन ड्राइविंग के लिए होता है। ईको मोड में ड्राइव करने से एनर्जी की कम खपत होती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कार को सर्दियों में ईको मोड पर ड्राइव करने से उसकी बैट्री की कम खपत होती है, जिससे बैट्री बचती भी है।

यह भी पढ़ें

ECG का रखें ध्यान, मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस रहेगी बरकरार

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / सर्दियों में फॉलो करें ये आसान टिप्स और बचाएं इलेक्ट्रिक कार की बैट्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.