फॉलो करें ये आसान टिप्स
सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की परफॉर्मेंस डाउन हो सकती है। इससे इन्हें चलाते समय परेशानी हो सकती है। पर कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके परेशानी से बचा जा सकता है और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की परफॉर्मेंस भी बरकरार रहती है। आइए उन आसान टिप्स पर नज़र डालते हैं।
1. इंजन को करें गर्म
ठंड की वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इंजन पर असर पड़ता है। इसलिए इनका इस्तेमाल करने से पहले कुछ समय के लिए इनके इंजन को गर्म करना ज़रूरी होता है। इसके लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इंजन को ऑन करके कुछ देर इंतज़ार करना चाहिए। इससे इंजन गर्म हो जाता है और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चलाते समय परेशानी नहीं होती।
यह भी पढ़ें
Liger Mobility करने जा रही है भारत में दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए क्या होगा खास
2. बैट्री को रखें चार्ज सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बैट्री अपेक्षाकृत जल्दी खत्म हो जाती है। इन्हें इस्तेमाल करते समय बैट्री खत्म होने पर परेशानी हो सकती है। ऐसे में हमेशा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बैट्री को चार्ज रखना चाहिए। इसके लिए रात का समय जब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं पड़ती, सही रहता है।
3. सही मेंटेनेंस रखें
सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को ज़्यादा मेंटेनेंस की ज़रूरत होती है। ऐसे में व्हीकल के हर पार्ट की सही केयर करें, जिससे किसी तरह की दिक्कत न हो। ज़रूरत पड़ने पर मैकेनिक से भी अपने व्हीकल को चेक कराएं।