‘WATT a car’
पिछले कुछ समय से चल रही चर्चाओं के बाद सिट्रोएन इंडिया (Citroën India) ने अपनी इस नई और देश में पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश कर ही दिया। अपने ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर कंपनी ने इसे शेयर करते हुए ‘वॉट ए कार’ (WATT a car) लिखा।
इंडियन आर्मी का हिस्सा बनेगी Mahindra Scorpio, देश की ड्यूटी के लिए जल्द होगी 1470 यूनिट्स डिलीवर
जल्द हो सकती है लॉन्चकंपनी ने अब तक Citroën ë-C3 की ऑफिशियल लॉन्च डेट के बारे में खुलासा नहीं किया है। पर रिपोर्ट के अनुसार इसे जल्द ही देश में लॉन्च करने की तैयारी है।
इस दिन से शुरू होगी बुकिंग
सिट्रोएन इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार Citroën ë-C3 की भारत में बुकिंग 22 जनवरी से शुरू होगी।
9 एयरबैग्स और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई BMW X7 Facelift, परफॉर्मेंस है दमदार और कीमत इतनी..
मिलेंगे शानदार फीचर्सफीचर्स की बात करें तो Citroën ë-C3 में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इनमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 35 कनेक्टेड कार फीचर्स, अडजस्टेबल सीट्स, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ABS, EBD और दूसरे कई फीचर्स शामिल हैं।
डिज़ाइन
कंपनी ने अपनी ë-C3 के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बिलकुल C3 की तरह ही रखा है। अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को सिट्रोएन ने ऐनोडाइज़्ड ऑरेंज और ऐनोडाइज़्ड ग्रे कलर ऑप्शंस में पेश किया है।
पावरट्रेन
सिट्रोएन की इस इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। इससे कार को 57 bhp पावर और 143 Nm टॉर्क मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और यह 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 6.8 सेकंड्स में पकड़ लेगी। साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।