इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Electric Car खरीदने का है प्लान? तो बिना डाउनपेमेंट के SBI Bank दे रहा है सबसे सस्ता Car Loan, जानिए पूरी डिटेल

SBI Green Car Loan जो सिर्फ Electric Cars के लिए है, इस पर बैंक कम ब्याज दर पर लोन देने के साथ प्रोसेंसिंग फीस भी नहीं ले रहा है। वहीं पेट्रोल या डीजल मॉडल खरीदने पर बैंक प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन का 1.25 प्रतिशत तक लेते हैं।

Apr 11, 2022 / 06:56 pm

Bhavana Chaudhary

SBI Green Loan

Cheapest Electric Vehicle Loan : इलेक्ट्रिक वाहन देश में लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं, और पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम में इसका बड़ा योगदान है। कई लोग अब अपनी पेट्रोल/डीजल कार से इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करने का विचार कर रहे हैं, और देश में आज कई ऐसे बैंक हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कार लोन की पेशकश कर रहे हैं। यहां दिलचस्प बात यह है, कि इन वाहनों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा लोन सस्ती ब्याज दरों पर मिल रहा है, आइए बताते हैं, कि कैसे देश का प्रमुख बैंक SBI इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को कैसे सस्ती ब्याज दर पर लोन मुहैया करा रहा है।

 


SBI Green Loan


एसबीआई देश का प्रमुख बैंक है, और इसने ईवी की दिशा में लोगों का प्रोत्साहित करने के लिए देश का पहला ‘ग्रीन कार लोन’ (इलेक्ट्रिक वाहन) लॉन्च किया। यह नई प्रणाली वर्तमान में अन्य कार लोन की तुलना में बेहद सरल है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, चुनिंदा मॉडलों पर मार्जिन ऑन रोड कीमत का 90% से लेकर 100% तक लोन मुहैया कराया जा रहा है, और इस ग्रीन कार लोन की ब्याज दरें 7.05% से 7.75% तक तय की गई हैं।


ये भी पढ़ें : Bike Insurance कराने से पहले पता करें कितनी तरह की होती हैं पॉलिसी, कहीं हो ना जाए धोखा

 

 

Car Loan Vs Green Car Loan (EV)

 

 

SBI बैंक Loyalty Car Loan Scheme, SBI Car Loan, NRI Car Loan पर 7.25% से 7.95% तक की ब्याज दर पर लोन की पेशकश करता है। वहीं SBI Green Car Loan जो सिर्फ Electric Cars के लिए है, इस पर ब्याज दर 7.05% से 7.75% तक तय की गई है। यहां खास बात यह है, कि ईवी खरीदारों को बैंक कम ब्याज दर पर लोन देने के साथ प्रोसेंसिंग फीस भी नहीं ले रहा है। देखा जाए तो पेट्रोल या डीजल मॉडल खरीदने पर बैंक प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन का 1.25 प्रतिशत तक लेते हैं। इन सभी पहलूओं पर गौर करने के बाद यह कहना काफी है, कि ईवी को लोगों तक पहुंचाने के लिए बैंक ने सस्ती ब्याज दर की पेशकश कर अपना पूरा योगदान दिया है।

 

ये भी पढ़ें : किया बढ़िया काम तो मिला इनाम! कर्मचारियों को मालिक ने उपहार में दी BMW 5-Series लग्जरी सेडान, कीमत करीब 80 लाख

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Electric Car खरीदने का है प्लान? तो बिना डाउनपेमेंट के SBI Bank दे रहा है सबसे सस्ता Car Loan, जानिए पूरी डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.