इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

बस कुछ घंटे और… Ola को टक्कर देने आ रही है अपडेटेड Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 150Km

मौजूदा समय में Ather 450X और 450 Plus की कीमत क्रमशः 1,38,006 रुपये और 1,18,996 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली फेम II और राज्य सब्सिडी सहित) है। नए अपडेट के साथ इनकी कीमत में तकरीबन 6 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है।

Jul 18, 2022 / 03:15 pm

Ashwin Tiwary

Updated Ather 450X Electric Scooter Testing

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy कल घरेलू बाजार में अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X को अपडेट कर लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी इसे दो वेरिएंट्स में पेश करेगी, एक होगा 450X और दूसरा होगा 450 Plus, और दिलचसस्प बात ये है कि दोनों स्कूटरों में कंपनी बड़े बैटरी पैक के साथ पेश कर सकती है। बाजार में आने के बाद ये स्कूटर मुख्य रूप से Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगी। नए अपडेट्स और बढ़े हुए फीचर्स के चलते इस स्कूटर की कीमत में थोड़ा बहुत इजाफा भी हो सकता है।

हाल ही में इस नए स्कूटर से संबंधित एक डॉक्यूमेंट इंटरनेट पर लीक हुआ था, जिसमें दावा किया गया है कि नई अपडेटेड Ather 450X सिंगल चार्ज में 146Km तक का ड्राइविंग रेंज देगी। बता दें कि, मौजूदा समय में इसका बेस वेरिएंट 100 किलोमीटर और हायर वर्जन 116 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। ये रेंज इको मोड में मिलता है। नया स्कूटर न केवल अपडेटेड फीचर्स के साथ आएगा बल्कि इसमें कंपनी कुछ नई तकनीक को भी शामिल कर सकती है।

यह भी पढें: महज 2,500 का कर लें इंतज़ाम और घर लाएं Honda Activa

मौजूदा समय में एथर एनर्जी अपने स्कूटर में 2.9kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल करता है, लीक हुए डॉक्यूमेंट में दावा किया जा रहा है कि अब इस स्कूटर में कंपनी 3.66kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक इस्तेमाल करेगी, जो कि इसके रेंज को और भी बेहतर करने में मदद करेगी। हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टी नहीं की गई है, जिसका खुलासा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के समय होगा।


बताया जा रहा है कि नई 450X के इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट भी पहले से और भी बेहतर होगा। मौजूद 450X अधिकतम 5.4kW की क्षमता का पावर आउटपुट देती है और 450 Plus अधिकतम 6kW की क्षमता का पावर आउटपुट देता है। अब ये मोटर और भी ज्यादा पावर देंगे, हालांकि आंकड़ों की पुष्टी अभी नहीं हो सकी है, लेकिन इससे स्कूटर की परफॉर्मेंस बेशक बढ़ेगा।

क्या होगी कीमत:

हालांकि लॉन्च से पहले इस स्कूटरों की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन मौजूदा समय में एथर 450X और 450 प्लस की कीमत क्रमशः 1,38,006 रुपये और 1,18,996 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली फेम II और राज्य सब्सिडी सहित) है। ऐसा माना जा रहा है कि नए अपडेट के साथ इनकी कीमत में तकरीबन 6 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / बस कुछ घंटे और… Ola को टक्कर देने आ रही है अपडेटेड Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 150Km

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.