2023 Tata Nexon ev: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon ev के फेसलिफ्ट मडल से पर्दा उठा दिया है। लेकिन अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है। 14 सितम्बर को इसे भारत में लॉन्च किया जायेगा डिजाइन से लेकर इसके कैबिन और पावर तक में बड़े बदलाव किये गये हैं। इसकी रेंज एयर पावर को बढ़ाया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को नई कर्व-इंस्पायर डिजाइन लैंग्वेज मिलती है इसकी बुकिंग 9 सितंबर से शुरू होगी। ग्राहक 21,000 रुपये इसे बुक कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और रेंज के बारे में…
465km की मिलेगी रेंज, 56 मिनट होगी फुल चार्ज
पिछले मॉडल की तुलना में नई Nexon ev की रेंज अब 12km ज्यादा हो गई है। यह फुल चार्ज में अब 465km की रेंज देगी। पिछले मॉडल की तुलना में इसकी बैटरी की पावर भी ज्यादा है। अब यह 142.6bhp की पावर देगी है। महज 8.9 Sec में यह 0-100km की स्पीड पकड़ लेती है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर है। इस नये मॉडल में अब 7.2 किलोवाट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। कंपनी फास्ट चार्जर से 56 मिनट में फुल चार्ज होने का दावा करती है।
फीचर्स की लम्बी लिस्ट
नई Nexon ev में 6 एयरबैग, ISOFIX एंकरेज, मानक के रूप में ABS और ESP, फ्रंट और रियर सेंसर के साथ एक 360-डिग्री कैमरा, सभी बैठने वालों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और फ्रंट पार्किंग असिस्टेंस मिलता है। एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा और एक ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर भी मिलता है। नए मॉडल में लगे बैटरी पैक को IP67 सेफ्टी मिलती है। केबिन में 10.25 इंच की स्क्रीन मिलती है, साथ ही गाड़ी में 5 स्पीकर दिए हैं।