इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

लिमिटेड एडिशन में आया नया Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 85km

Infinity E1 Electric scooter: नए बाउंस इनफिनिटी ई1 लिमिटेड एडिशन में 2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है, जो फुल चार्ज करने में 85km की रेंज मिलती है। स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। इसे बिना बैटरी पैक के भी लिया जा सकता है। कितनी है इसकी कीमत आइये जानते हैं…

Feb 23, 2023 / 03:39 pm

Bani Kalra

Bounce Infinity

Bounce Infinity: अगर आप एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर की चाहत रखते हैं तो बाउंस इनफिनिटी ने इनफिनिटी ई1 (Infinity E1) इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल के लिमिटेड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 96,799 रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि इस नए मॉडल की सिर्फ कुछ ही यूनिट्स बिक्री के लिए मिलेगी। लेकिन आपको हम यह भी बता दें कि टॉप-एंड वेरिएंट की तुलना में नया बाउंस इनफिनिटी ई1 लिमिटेड एडिशन करीब 16,800 रुपये महंगा भी है। अब इस नए मॉडल में आपको क्या फीचर्स मिल रहे हैं वो हम आपको आगे बता रहे हैं, लेकिन उससे पहले आपको यह भी बताते चलें कि इसमें सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव ही किये गये हैं बाकी बैटरी और रेंज में कोई बदलाव नही हुए हैं।


बैटरी और रेंज:

नए बाउंस इनफिनिटी ई1 लिमिटेड एडिशन में 2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है, जो फुल चार्ज करने में 85km की रेंज मिलती है। स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। इसे बिना बैटरी पैक के भी लिया जा सकता है। डेडिकेटेड बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क के जरिए इसकी बैटरी को फुल चार्ज यूनिट से बदला जा सकता है। ई-स्कूटर में 1.5kW हब मोटर और दो ड्राइव मोड्स हैं। इसमें पंक्चर के मामले में कम स्पीड के मूवमेंट के लिए ड्रैग मोड के साथ पावर और इको मोड भी है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65kmph है और यह 8 सेकंड में 0 से 40km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।


फीचर्स:
डिजाइन के मामले में यह स्कूटर काफी खूबसूरत नज़र आता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (EBS) और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक भी है। लिमिटेड एडिशन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड और टो अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ई-स्कूटर में ब्लूटूथ के माध्यम से जोड़ा जा सकता है। रेगुलर वर्जन की तरह ही स्पेशल एडिशन में भी स्पोर्टी अलॉय व्हील और फ्लश फिटिंग रियर फुट पेग्स के साथ राउंड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप हैं।

यह भी पढ़ें

केवल 12,539 रुपये देकर घर लाओ नई पल्सर 150, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा!

 

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / लिमिटेड एडिशन में आया नया Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 85km

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.