पश्चिमी उत्तरप्रदेश के लोगों मालूम नहीं इस बयान के बाद भाजपा पर पलटवार करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, शायद पश्चिमी उत्तरप्रदेश के लोगों को पता नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी के बनाया गया मठ, जहां वे ज्यादातर समय रहते हैं, किसी बड़े लविश बंगले से कम नहीं है। बेहतर होता कि वह मतदाताओं को यह भी बता देते।
यह भी पढ़ें
मायावती का सीएम योगी पर हमला, यूपी की दिखाई असली तस्वीर
कभी आइए, शांति मिलेगी, माया को दिया जवाब मायावती के इस बयान पर योगी आदित्यनाथ कार्यालय की तरफ से कहा गया कि, बहन जी! बाबा गोरखनाथ जी की तपोभूमि गोरखपुर स्थित श्री गोरक्षपीठ में ऋषियों-संतों एवं स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिवीरों की स्मृतियों को संजोया गया है। हिन्दू देवी-देवताओं के मंदिर हैं। ‘सामाजिक न्याय’ का यह केन्द्र सबके कल्याण के लिए अहर्निश क्रियाशील है। कभी आइए, शांति मिलेगी। यह भी पढ़ें