आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है कि 10 मार्च को पूरे दिन शराब की बिक्री और संचालन प्रतिबंधित है। अगर किसी ने उल्लंघन किया, तो कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
ईवीएम पर बवाल, सपाइयों ने मतगणना स्थल को घेरा, अखिलेश ने पार्टी के नेताओं को दिए ये निर्देश
पुलिस अफसर मादक पदार्थ की बंद दुकानों की करेंगे मॉनिटरिंग अक्सर मतगणना के बाद जीत-हार की खुशी के बाद समर्थक शराब पीते हैं, जिसके चलते कई बार मतगणना के बाद झगड़े होते हैं। इसी को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना के दिन दुकान बंद रहेंगी। निर्देश दिया गया है कि जिला प्रशासन और पुलिस अफसर के लोग शराब और मादक पदार्थ की बंद दुकानों की मॉनिटरिंग करेंगे। जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती और चुनाव परिणाम नहीं आ जाते, तब तक शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे। मतगणना वाले दिन सभी विदेशी मदिरा दुकान, गोदाम, बार, कैंटीन को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा।