तिजारा से जीते है महंत बालकनाथ
राजस्थान के अलवर से लोक सभा सांसद और राज्य की तिजारा विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीते महंत बालकनाथ सोमवार को संसद की कार्यवाही में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए महंत बालकनाथ ने राजस्थान की जीत को बड़ी जीत बताते हुए कहा कि राजस्थान में राज बदल गया है और अब भाजपा का राज स्थापित हो चुका है।
सनातन के विरोधियों का होगा नाश
महंत बालकनाथ ने दावा किया कि गुजरात और मध्य प्रदेश की भांति भाजपा अब लगातार राजस्थान में भी चुनाव जीतेगी और बहुत अच्छे से राजस्थान की जनता की सेवा करेगी। उन्होंने आगे कहा कि सनातन एक जीवन है, यह मानव जाति के उत्थान के लिए काम करता है, यह मानवता की जड़े हैं और जो लोग सनातन के विरोध में काम करेंगे, प्रकृति ही उसका नाश कर देगी।
वसुंधरा राजे, दीया कुमारी और सीपी जोशी
दो बार सीएम रह चुकी वसुंधरा राजे के पास अनुभव के साथ जनता में भी अच्छी पकड़ है। बीजेपी तीसरी बार राजे का प्रदेश की कमान सौंप सकती है। राजे के अलावा तिजारा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बालकनाथ के नाम चर्चा है। वसुंधरा राजे के अलावा राजघराने की दीया कुमारी को भी विकल्प के रूप में देखा जा सकता है। सांसद दीया कुमारी को बीजेपी ने जयपुर की विद्याधर नगर सीट से मैदान में उतारा है। यह सीट बीजेपी का गढ़ माना जा है। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम भी सीएम की रेस में शामिल हैं।
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा, जानिए कहां कितनी हुई बढ़ोतरी
पार्टी किसी नए चेहरे पर लगाएंगी दांव
राजस्थान में बीजेपी की और से सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे के अलावा कई नेताओं के नामों की चर्चा हो रही हैं। दीया कुमारी, सीपी जोशी और बालकनाथ के अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत अर्जुनराम मेघवाल, अश्विनी वैष्णव, सुनील बंसल और भूपेंद्र चौधरी समेत कुछ और नेता भी सीएम की रेस में शामिल माने जा रहे हैं।