6 साड़ियां हैं और 3 हजार रुपए
कलिता माझी नाम की इस महिला को भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। अगर हम भाजपा की इस महिला उम्मीदवार की संपत्ति और इनकम का जिक्र करें तो उसके पास केवल 6 साड़ियां हैं और लगभग 3 हजार रुपए की आमदनी है। जानकारी के अनुसार कलिता लगभग पिछले 20 सालों से बर्तन मांजकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं। कलिता एक किसान के घर में पैदा हुईं, जिनकी शादी एक प्लंबर के साथ कर दी गई थी। कलिता को उम्मीदवार बनाए जाने की कहानी भी कुछ कम रोचक नहींं है।
West Bengal Assembly Election 2021: ममता बनर्जी बोलीं- मुझे बहुत पीटते थे ये लोग
रोजाना करीब 4-5 घरोंं में बर्तन मांजती हैं कलिता
दरअसल, अपने मालिक के घर पर बर्तन मांज रही 32 वर्षीय कलिता को किसी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी नेे उसको अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांंकि यह उसको एक भद्दे मजाक से ज्यादा कुछ नहींं लगा। बीच उसको फोन आया और किसी ने बताया कि भाजपा ने उसको आउसग्राम विधानसभा सीट से टिकट दिया है। आपको बता दें कि पिछले 20 सालों से वह रोजाना करीब 4-5 घरोंं में बर्तन मांजती हैं, जिसके बदले उसको हर महीनेे 2 से 3 हजार रुपए मिलते हैं। उस दिन जब कलिता अपने काम से घर लौटीं तो घर पर भाजपा समर्थकों की भीड़ लगी थी। वहीं, बस्ती के लोग भी उसका बेसब्री से इंंतजार कर रहे थे।
West Bengal Assembly Election 2020: ममता बनर्जी ने रैली में किया चंडी पाठ, देखें यह वीडियो
भाजपाा और प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा
टिकट मिलने से खुश हुईं कलिता ने भाजपाा और प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है। कलिता ने कहा कि अगर वह विधायक बनीं तो इलाके में हॉस्पिटल बनवाएंगी। आपको बता देंं कि आउसग्राम एक आरक्षित सीट है। वहीं, भाजपा का मानना है कि कलिता को टिकट दिए जाने से भाजपा को अन्य सीटों पर भी फायदा मिलेगा।