scriptWest Bengal Assembly Elections 2021: राहुल गांधी का बड़ा फैसला, कोरोना के चलते प्रचार से इनकार | West Bengal Assembly Elections 2021: Rahul Gandhi will not campaign in due to Corona, advised other leaders | Patrika News
चुनाव

West Bengal Assembly Elections 2021: राहुल गांधी का बड़ा फैसला, कोरोना के चलते प्रचार से इनकार

West Bengal Assembly Elections 2021: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार नहीं करने का फैसला लिया है। साथ ही अन्य नेताओं को भी इसपर विचार करने की सलाह दी है।

Apr 18, 2021 / 04:10 pm

Anil Kumar

rahul_gandhi.png

West Bengal Assembly Elections 2021: Rahul Gandhi will not campaign in due to Corona

कोलकाता। देश में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण काफी तेजी के साथ फैल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव ( West Bengal Assembly Elections 2021 ) के मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बड़ी बात कही है।

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राहुल गांधी ने बंगाल में चुनाव प्रचार नहीं करने का फैसला लिया है। राहुल गांधी बंगाल में बचे बाकी के तीन चरणों के चुनाव के लिए प्रचार नहीं करेंगे उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अपनी सभी रैलियां रद्द कर दी हैं।

यह भी पढ़ें
-

West Bengal Assembly Elections 2021 चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को दिया झटका, प्रचार करने की अवधि घटाई

उन्होंने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है और बाकी के अन्य नेताओं को भी सलाह दी है कि वे अपनी सभी रैलियां रद्द करें। राहुल गांधी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल इसपर विचार करें। बता दें कि राहुल गांधी ने बंगाल में चार चरणों के मतदान समाप्त होने के बाद बाकी के बचे चार चरणों के चुनाव के लिए 14 अप्रैल से प्रचार अभियान की शुरुआत की थी।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1383671033555603461?ref_src=twsrc%5Etfw

राहुल गांधी ने की पीएम मोदी और अमित शाह की आलोचना

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं चुनावी रैलियों में हजारों की संख्या में लोग जुट रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों राहुल गांधी ने रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की थी।

राहुल गांधी ने रविवार को भी एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा, जिसमें बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी रैली में इतनी भीड़ है कि जहां तक उनकी नजर जा रही है, लोग ही लोग दिख रहे हैं। पीएम मोदी के भाषण का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और इसी संदर्भ में राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है।’

यह भी पढ़ें
-

West Bengal Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, ममता ने कहा बाहरी लोग फैला रहे कोरोना

सोशल मीडिया पर भी बंगाल में सभी पार्टियों की ओर से की जा रही रैलियों में उमड़ रही भीड़ को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और ये सवाल पूछा जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रैलियों को स्थगित क्यों नहीं किया जा रहा है। लोग रैलियों को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महामारी से निपटने के बजाए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार करके स्तब्ध करने वाली संवेदनहीनता का परिचय दे रहे हैं। चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को दिल्ली में रहकर अपना काम करना चाहिए और मुख्यमंत्रियों के साथ समन्वय बनाकर कोरोना वायरस से निपटना चाहिए। प्रधानमंत्री आठ चरणीय पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में जनरैलियों को संबोधित कर रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80p60e

Hindi News / Elections / West Bengal Assembly Elections 2021: राहुल गांधी का बड़ा फैसला, कोरोना के चलते प्रचार से इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो