‘वो काम किया है, जो जमीन पर दिखाई दिया’
ममता बनर्जी ने कहा कि हम वो काम किया है, जो जमीन पर दिखाई दिया है। दुनियाभर में हमारे द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना हो रही है। यहां तक कि यूनाइटेड नेशंस ने भी हमें पुरस्कारित किया है। 100 दिन के कामों के मामले में हम अव्वल आए हैं। यह हमारी सरकार की गुड गवर्नेंस का ही नतीजा है कि किसानों की आय बढ़कर तीन गुनी हो गई है और गरीबी 40 प्रतिशत तक घटी है। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि हमनें पिछले चुनाव में किए सारे वादे पूरे किए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि ममता बनर्जी ने साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में क्या वादे किए थे। सवाल यह भी है कि इस बार के किए वादे पिछले चुनावी घोषणा पत्र से कितने अलग हैं।
ममता बनर्जी द्वारा पिछले दो विधानसभा चुनावों में किए गए वादे | ||
चुनावी वादे – 2016 | चुनावी वादे- 2021 | |
रोजगार | 1- एमएसएमई में निवेश करने वालों के लिए 5 लाख रुपए तक ऋण प्रदान किया जाएगा |
3- शिल्प अथवा कारीगरों को क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा
4- देश-विदेश में नए विश्व बांग्ला शोरूम स्थापित होंगे
3- 2000 बड़ी औद्योगिक इकाइयों को अगले पांच साल में 10 हजार इकाइयों के 4- मौजूदा आधार में जोड़ा जाएगा
अगले पांच वर्षों में पांच लाख करोड़ रुपए का नया निवेश
2- आंगनबाड़ी कर्मियों को साइकिल प्रदान की जाएगी
3- वूमन एम्प्लॉयमेंट बैंक तैयार किया जाएगा
3- बांग्ला आवास योजना के तहत कम मूल्य वाले 25 लाख अतिरिक्त मकानों का निर्माण
3- बड़े शहरों में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा
4- रवीन्द्र सरोवर स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्नत किया जाएगा
2- ई-ट्रेडिंग के माध्यम से राष्ट्रीय कृषि बाजारों में प्रवेश किया जाएगा
3- कृषकों के लिए किसान पोर्टल सर्विस चालू की जाएगी
4- उत्तर बंगाल में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी
5- कृषकों को ऋण के देने के लिए 100 प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड
3- कृषक बंधु योजना के तहत 68 लाख लघु और सीमांत किसानों को 10 हजार रुपए प्रति एकड़ की सहायता