ये भी पढ़ें: West Bengal Assembly Elections 2021: ममता बनर्जी ने जारी किया Manifesto, जानिए पिछली बार से कितने अलग हैं वादे गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी और अन्य सीईसी सदस्यों ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में बुधवार को बैठक की थी। इसमें 148 के नाम की मुहर लगाई गई थी। उम्मीदवारों में 19 महिलाएं भी शामिल हैं।
अरुण सिंह के अनुसार भाटपाड़ा से पवन सिंह, जगद्दल से अरिंदम भट्टाचार्य, नोवापाड़ा सुनील सिंह, बैरकपुर से चंद्रमणि शुक्ला, खड़दह से शीलभद्र दत्ता, पूर्व स्थली दक्षिण से राजीव भौमिक, केतुग्राम से मथुरा घोष चुनाव लड़ेने वाले हैं। भवानीपुर से रुद्रनील को भाजपा ने टिकट दिया है। जोड़ासांको से मीनादेवी पुरोहित को मैदान में उतारा है।