इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बशीरहाट दक्षिण में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने बीते दिन कूचबिहार के शीतलकूची में हुई हिंसा के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया।
West Bengal Assembly Elections 2021 हिंसा के लिए मैं केंद्रीय बलों को नहीं अमित शाह को दोष दूंगी- ममता
उन्होंने कहा कि कुछ युवाओं ने ममता दीदी के बहकावे में आकर बूथ पर हमला कर दिया। CISF के हथियार छीनने का प्रयास किया। CISF को मजबूरी में गोली चलानी पड़ी और 4 युवाओं की जान चली गई। मैं पूछना चाहता हूं, युवाओं ने ऐसी हिम्मत क्यों की?
अमित शाह ने ममता पर हमला करते हुए कहा कि कुछ ही दिन पहले उसी सीट पर ममता दीदी की बैठक थी। दीदी ने उसमें सरेआम ऐलान किया कि युवाओं और महिलाओं आगे आओ, CAPF को घेर लो और उन पर हमला करो। दीदी आप तो कहकर चली गईं, मगर आपके कारण उन 4 युवाओं की मौत हो गई।
2 मई को अपना इस्तीफा तैयार रखें ‘दीदी’: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी बौखलाई हुई हैं और हर दिन यही बात करती हैं कि अमित शाह इस्तीफा दें। दीदी जब जनता मुझे कहेगी तब मैं इस्तीफा दे दूंगा, मगर आप इस्तीफा तैयार रखो 2 मई को आपको इस्तीफा जरूर देना पड़ेगा।
शाह ने कहा कि शीतलकूची विधानसभा में उसी दिन (मतदान के दिन, 10 अप्रैल) सुबह भाजपा के एक कार्यकर्ता की TMC के गुंडों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। दीदी आप इन 4 लोगों (हिंसा में मारे गए लोग) के लिए तो आंसू बहाती हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि भाजपा के जिस 5वें कार्यकर्ता की मौत हुई उसके लिए आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं है क्या?
West Bengal Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग ने बताया कूचबिहार में क्यों हुई हिंसा?
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले TMC की एक नेता ने बयान दिया कि दलित समाज के लोग स्वभाव से भिक्षा मांगने वाले हैं। दीदी आपके लोग ये क्या कह रहे हैं? जो गौरव से रह रहे हैं आप उनको भिखारी कह रही हैं, उनका अपमान कर रही हैं। दीदी अगर जरा भी शर्म बची है तो उनको बेदखल कर दो।
शाह ने कहा कि दीदी CAA का विरोध करती हैं क्योंकि शरणार्थियों को नागरिकता मिलने वाली है। उनको तकलीफ है कि घुसपैठिए नाराज होंगे। CAA के खिलाफ दीदी ने जो प्रस्ताव लाया था, हम वापस लेंगे। शरणार्थियों के लिए सीएम शरणार्थी कल्याण योजना शुरू करेंगे। उनको सालाना 10,000 रूपये सहायता दी जाएगी।