चुनाव

UP Assembly Election 2022 : यूपी की सियासी जंग का अंतिम चरण आज, 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग, 7 मंत्रियों की साख दांव पर

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सातवें चरण की वोटिंग आज सोमवार 7 मार्च को होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधान सभा सीट पर वोटिंग होगी। योगी सरकार के 7 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

Mar 07, 2022 / 06:25 am

Sanjay Kumar Srivastava

UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को, 7 मंत्रियों की साख दांव पर

10 फरवरी की कड़कड़ाती ठंड से शुरू हुई यूपी चुनाव की वोटिंग गरम हवाओं के बीच पहुंच गई है। यूपी चुनावी समर के सातवें और आखिरी फेज के लिए सोमवार 7 मार्च को सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। सातवें चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के सात मंत्रियों सहित 613 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे। इस चरण में 75 महिला प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है। कौन सरकार बनाएगा इसका पता तो दस मार्च को ही चलेगा। यूपी में अबतक 403 सीटों में से 349 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।
इन जिलों में होगी वोटिंग

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में वाराणसी, सोनभद्र, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, भदोही, मीरजापुर, जौनपुर तथा चंदौली में वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें

UP Assembly Election 2022 : भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सपा में शामिल

सात मंत्री का लिटमस टेस्ट –
अनिल राजभर (शिवपुर सीट)
रवींद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर)
नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण)
गिरीश यादव (जौनपुर)
रमाशंकर सिंह पटेल (मडि़हान सीट)
संगीता बलवंत (गाजीपुर सदर )
संजीव गोंड (ओबरा)

यह भी पढ़ें

UP Assembly Election 2022 : पानी कहां ठहरा है से शुरू हुई बात मुराद पूरी होने पर खत्म

UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को, 7 मंत्रियों की साख दांव पर
इन 54 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
सातवें चरण में रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर सीट पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव 2017 –

कुल 54 सीट
भाजपा 29
सपा 11
बसपा – 6
अपना दल (एस) चार
सुभासपा तीन
निषाद पार्टी1

दलों की बिसात –

अगर यूपी चुनाव के सातवें चरण के लिए राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों की जो बिसात बिछाई है, उसके अनुसार भाजपा के 54 में से 48 सीट, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के 3-3 उम्मीदवार मैदान में हैं। सपा सपा 45 सीट तो सहयोगी के तौर पर सुभासपा 7 और अपना दल (कमेरावादी) दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
शिक्षित उम्मीदवार –

214 12वीं तक
346 – ग्रेजुएट
30 सिर्फ अक्षर ज्ञान
4 साक्षर नहीं ।

UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को, 7 मंत्रियों की साख दांव पर
इन दिग्गजों पर है सबकी नजर

भाजपा छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले जाएंगे।

Hindi News / Elections / UP Assembly Election 2022 : यूपी की सियासी जंग का अंतिम चरण आज, 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग, 7 मंत्रियों की साख दांव पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.