सपा से रहेगी टक्कर बाहुबली पूर्व विधायक यशभद्र सिंह मोनू ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी से टिकट मांगा था, लेकिन किसी कारण वश टिकट नहीं मिल पाया था। सुल्तानपुर सदर सीट से बड़े भाई चंद्रभन सिंह सोनू चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी टक्कर समाजवादी पार्टी से रहेगी।
सुल्तानपुर की सदर और इसौली सीट पर नजर बता दें कि यशभद्र सिंह उर्फ मोनू 19 मुकदमों में आरोपी है। लेकिन दोनों भाइयों की हनक इलाके में देखने को मिलती है। रसूख के साथ ही इनके शौक भी निराले हैं। दोनों भाइयों के पास कुल 9 गाड़ियां हैं। सुलतानपुर जिले में सोनू-मोनू के विरोधी भले ही हों, लेकिन बाहुबल के पैमाने पर कोई उनसे सीधे टकराने की स्थिति में नहीं है। सुलतानपुर जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं, लेकिन सबकी नजर सबसे चर्चित इसौली सीट और सुलतानपुर सदर पर है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश की महिलाओं को योगी सरकार की बड़ी सौगात, कौशल विकास प्रशिक्षण में 30 प्रतिशत आरक्षण का लाभ ये भी पढ़ें: महिलाओं के मन की बात उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :