इसके अलावा नेहा संजीव निरंजन को गारौठा से, निर्मला भारती को चित्रकूट, कमला प्रजापति को जहानाबाद, सुनीता सिंह पटेल को पट्टी, गौरी यादव को बाराबंकी, नीलम कोरी को मिल्कीपुर, सत्यमवदा पासवान को अलापुर, रागिनी पाठक को जलालपुर, वंदना शर्मा को भिनगा, ज्योति वर्मा को सरस्वती, बबिता आर्य को बलरामपुर, किरन शुक्ला को बंसी, मेनिका पांडेय को पिपराइच, अंबर जहां को पठारदेवा से टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें
सपा ने 39 प्रत्याशियों की जारी की सूची, 2002 के बाद पहली बार राजा भैया के खिलाफ उतारा प्रत्याशी
आपको बता दें कि इससे पहले 20 जनवरी को कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 16 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया था। दूसरी सूची में अलीगढ़ जिले की इगलास, खैर व छर्रा सीट पर प्रत्याशी घोषित किए गए थे। छर्रा से अखिलेश शर्मा, खैर से मोनिका सूर्यवंशी, इगलास से प्रीति धनगर को प्रत्याशी बनाया गया था। अलीगढ़ जिले से दो महिलाओं को उतारा गया है। पहली सूची में 125 उम्मीदवार थे, जिनमें से 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था। यहाँ देखिये पूरी लिस्ट –