प्रभावी मतदाताओं के साथ बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। हालत ये हैं कि जो पिछले पांच साल से जो पार्टियां क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन में थी। चुनाव के समय वे पार्टियां अब बाहर आ गई हैं। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर परिवारवाद तो मायावती पर खुद की जेब भरने जैसे गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंनेे प्रभावी मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह को जिताने की अपील की।
यह भी पढ़ें-
UP Assembly Election 2022: मायावती के सबसे मजबूत हथियार से बसपा का सबसे मजबूत किला ध्वस्त करेंग अखिलेश नोएडा नहीं आने को लेकर अखिलेश पर भी साधा निशाना भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पहले नोएडा में दूत भेजते थे। कभी खुद नहीं आए। सपा से पूछेंगे तो कहेंगे कि मैंने यह किया। उनके घर से ही 50 एमएलए निकलेंगे। वे सिर्फ अपना विकास करेंगे, जनता का विकास नहीं करेंगे। वहीं जेपी नड्डा ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को निशाने पर लेते हुए कहा कि बहन जी ने जो किया अपना ही किया। इसलिए मतदाता कसौटी पर परखें। ये जाति की बात करते हैं। हमारी पार्टी सबका साथ और सबका विकास के नारे पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें-
बीजेपी का घोषणापत्र: संकल्प पत्र की ये हैं खास बातें, जनता को साधने का प्रयास ‘चांदी की चम्मच से भोजन करने वाले गरीबी क्या जानें’ उन्होंने कहा कि यूरोप के सभी देशों में हेल्थ कार्ड इश्यू होता है। अब देश में आयुष्मान योजना के तहत आधी आबादी को 5-5 लाख का हेल्थ कवर दिया गया है। वहीं, 5 करोड़ लोगों को यूपी में हेल्थ कवर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो चांदी की चम्मच से भोजन करते हैं, वो गरीबी क्या जानें? कार्यक्रम में कई सेक्टरों के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और व्यापार मंडल व अन्य सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे, जिनसे उन्होंने बातचीत की। लोगों ने भी बेबाकी से जेपी नड्डा के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। हालांकि जेपी नड्डा के आने से शहर की मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति रही। पीक ऑवर में कार्यक्रम होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।