चुनाव

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 Live Updates: चौथे चरण का मतदान ख़त्म, शाम पाँच बजे तक 57.45 फीसदी हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चौथे चरण के लिए शाम पांच बजे तक 57.45 फीसद वोटिंग हुई है। 5 बजे तक लखीमपुर खीरी में सबसे अधिक 62.45 फीसद मतदान हुआ। वहीं अगर सबसे कम मतदान की बात करें तो उन्नाव में 54.12 फीसद हुआ। सुबह नौ बजे तक 9.10 फीसद वोटिंग हुई है। नौ बजे तक पीलीभीत में सबसे अधिक 10.64 फीसद मतदान हुआ। वहीं अगर सबसे कम मतदान की बात करें तो सबसे हॉट रायबरेली में 8.03 फीसद हुआ था।

Feb 23, 2022 / 07:35 pm

Sanjay Kumar Srivastava

यूपी में चौथे चरण में नौ बजे तक 9.10 फीसद हुई वोटिंग, सबसे अधिक पीलीभीत व सबसे कम रायबरेली में पड़े वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चौथे चरण के लिए सुबह नौ बजे तक 9.10 फीसद वोटिंग हुई है। बुधवार को मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगीं हुई हैं। यूपी के नौ जिलों लखनऊ, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, फतेहपुर, पीलीभीत और बांदा के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 624 उम्मीदवार मैदान में हैं। नौ बजे तक पीलीभीत में सबसे अधिक 10.64 फीसद मतदान हुआ। वहीं अगर सबसे कम मतदान की बात करें तो सबसे हॉट रायबरेली में 8.03 फीसद हुआ।
सुबह नौ बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक वोटिंग 10.64 फीसद पीलीभीत में हुई। पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र-11 फीसद, बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र-11 फीसद, पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र-10 फीसद और बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र-10.54 फीसद हुई। वहीं लखीमपुर में 10.45 फ़ीसदी मतदान हुआ। जिसमें मोहम्मदी विधानसभा-13 प्रतिशत व पलिया विधानसभा-11 फीसदी मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चौथे चरण में कानून व्यवस्था, महंगाई और बेरोजगारी है बड़ा मुद्दा

रायबरेली में सबसे कम वोटिंग

इसके अतिरिक्त बाकी के सात जिलों में नौ बजे के मतदान कुछ इस प्रकार हैं। रायबरेली में सबसे कम 8.03 फीसद वोटिंग हुई। बांदा-8.81 फीसदी, फतेहपुर-9.69 प्रतिशत, हरदोई-8.14 फीसदी, लखनऊ-8.06 प्रतिशत, सीतापुर-9.59 फीसदी और उन्नाव-9.23 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
कई जगहों में मतदान बाधित

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि उन्नाव जिले की मोहान विधानसभा 164 बूथ नंबर 53, 54, 55 पर गांव के प्रधान वोट डालने में मतदाताओं को परेशान कर रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करे। वहीं, लखनऊ जिले की लखनऊ मध्य विधानसभा 174 के बूथ संख्या 53 पर मतदान बाधित हुआ है।
यह भी पढ़ें

वोट‍िंग के बाद पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी भारी छूट, नए ऑफर का ऐलान

सुचारु मतदान सुनिश्चित करें

सपा ने ट्वीट कर कहा कि पीलीभीत जिले के 129 पूरनपुर विधानसभा के बूथ नंबर 311 पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने से ईवीएम मशीन पर कुछ भी नहीं दिख रहा है। चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले। लाइट की व्यवस्था कर सुचारू मतदान सुनिश्चित करे। वहीं, लखनऊ जिले की मलिहाबाद विधानसभा 168 के बूथ नंबर 192 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे।
लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदान करें

यूपी के अपर मुख्यम गृहसचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि तीन चरणों में शांति पूर्वक मतदान हुआ है। इस चरण में ऐसे ही मतदान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग होना चाहिए। शुरूआती दौर पर कुछ ईवीएम मशीनों की खराबी की शिकायत मिली थी। जिन्हें ठीक करा लिया गया है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी को अपने मतों का प्रयोग करना चाहिए।
voting1.jpg
सुबह 11 बजे तक कुल 22.62 फीसद मतदान, पीलीभीत में सबसे अधिक 27.43 फीसद वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चौथे चरण के लिए सुबह 11 बजे तक 22.62 फीसद वोटिंग हुई है। बुधवार को मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगीं हुई हैं। यूपी के नौ जिलों लखनऊ, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, फतेहपुर, पीलीभीत और बांदा के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। रायबरेली में 21.42 फीसद, फतेहपुर-22.52 प्रतिशत, उन्नाव-21.36 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी 26.28 फीसदी, पीलीभीत 27.44, सीतापुर-22.13 फीसदी, हरदोई-20.13 फीसदी, लखनऊ-21.41 प्रतिशत और बांदा-23.92 फीसदी वोटिंग हुई है। कुल 22.62 फीसद मतदान हुआ है।
voting.jpg
fourth_phase1.jpg
दोपहर तीन बजे तक 49.89 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 49.89 फीसदी मतदान हुआ है। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव आयोग के बुधवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आयोग ने कहा कि फिलहाल 49.89 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमान पर आधारित है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के आंकड़ों के सामने आने में समय लग सकता है। चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक बांदा में 50.07 फीसदी, फतेहपुर में 52.51 फीसदी, हरदोई में 46.44 फीसदी, खीरी में 52.98 फीसदी, लखनऊ में 47.83 फीसदी, पीलीभीत में 54.81 फीसदी, रायबरेली में 50.83 फीसदी, सीतापुर में 50.26 फीसदी जबकि उन्नाव में 47.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
fourth_phase2.jpg
assembly5.jpg
शाम 5 बजे तक कुल 57.45 फीसद वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चौथे चरण के लिए शाम 5 बजे तक कुल 57.45 फीसद वोटिंग हुई है। यूपी के नौ जिलों लखनऊ, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, फतेहपुर, पीलीभीत और बांदा के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। रायबरेली में 58.32 फीसद, फतेहपुर-56.96 प्रतिशत, उन्नाव-54.12 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी 62.45 फीसदी, पीलीभीत 61.42, सीतापुर-58.30 फीसदी, हरदोई-55.40 फीसदी, लखनऊ-54.98 प्रतिशत और बांदा-57.49 फीसदी वोटिंग हुई है। कुल 22.62 फीसद मतदान हुआ है।

Hindi News / Elections / Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 Live Updates: चौथे चरण का मतदान ख़त्म, शाम पाँच बजे तक 57.45 फीसदी हुआ मतदान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.