रालोद प्रत्याशी राजपाल सिंह बालियान के सिसौली पहुंचने पर जश्न का माहौल देखने को मिला। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने राजपाल बालियान को सिम्बल देते हुए भाकियू की ओर से समर्थन देकर बड़ा आशीर्वाद दिया है। इस दौरान चौधरी नरेश टिकैत ने गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का भी आह्वान किया है। इस दौरान मीरापुर विधानसभा से रालोद के घोषित प्रत्याशी चंदन सिंह ने भी चौधरी नरेश टिकैत से आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें- BJP की लिस्ट जारी होते ही पार्टी में मची भगदड़, कार्यालय पर ताला जड़ सैकड़ों नेताओं ने किया भाजपा छोड़ने का ऐलान किसान आंदोलन के दौरान किसानों का केंद्र बिंदू रहा सिसौली
गौरतलब है कि बुढ़ाना विधानसभा सीट पर 2017 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के उमेश मलिक जीते थे। भाजपा ने दोबारा विधायक उमेश मलिक पर ही भरोसा जताया है। इस सीट पर भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन में सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि एक साल चले किसान आंदोलन के दौरान पूरे देश में सिसौली किसानों का केंद्र बिंदु रहा। अब टिकैत परिवार के खास सिपहसालार राजपाल बालियान को रालोद प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद इस सीट पर टिकैत परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है।
यह भी पढ़ें- एआईएमआईएम की पहली सूची जारी, जानिए कौन हैं उम्मीदवार भाकियू के मीडिया प्रभारी भी थे टिकट की कतार में हालांकि इस सीट पर भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक भी समाजवादी पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन, आखिर में बाजी राजपाल बालियान ही मार गए। अब देखने वाली बात ये होगी कि रालोद प्रत्याशी को चुनाव जिताने में भारतीय किसान यूनियन और टिकैत परिवार क्या-क्या जुगत लगाएंगे।