चुनाव

UP Election 2022: यूपी में 20 फरवरी को है तीसरे चरण का चुनाव, 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान

तीसरे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा 16 जिलों की विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इसके लिए चुनाव आयोग 25 जनवरी को अधिसूचना और नामांकन की आखिरी तारीख 1 फरवरी है। जिसमें नाम वापसी के लिए उम्मीदवारों को 4 फरवरी तक का समय मिलेगा। वहीं तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी के दिन संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

Jan 26, 2022 / 06:06 pm

Vivek Srivastava

UP Election 2022: यूपी में 20 फरवरी को है तीसरे चरण का चुनाव

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे। जिसमें पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को डाला जाएगा, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथा चरण का मतदान 23 फरवरी को, पाँचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। आइये अब आपको तीसरे चरण के चुनाव से संबंधित जानकारी देते हैं कि किस दिन अधिसूचना जारी होनी है, तीसरे चरण में कितने जिले हैं और इन जिलों की कितनी सीटों पर मतदान होना है।
तीसरे चरण का चुनाव

तीसरे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा 16 जिलों की विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इसके लिए चुनाव आयोग 25 जनवरी को अधिसूचना और नामांकन की आखिरी तारीख 1 फरवरी है। जिसमें नाम वापसी के लिए उम्मीदवारों को 4 फरवरी तक का समय मिलेगा। वहीं तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी के दिन संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
यह भी पढ़ें

यूपी में 10 फरवरी को है पहले चरण का चुनाव, 11 जिलों की 58 सीटों पर होगा मतदान

ये 16 जिले हैं –

इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

फिरोजाबाद, सिकोहाबाद, मरहारा, जलेसर, सादाबाद, सिंदरा राव, टुंडला, जसराना, सिरसागंज, कासगंज, हाथरस, किशनी, करथल, कैमगंज, पटियाली, अलीगंज, एटा, अमनपुर, मैनपुरी, भोगांव, अमृतपुर, फर्रुखाबाद, बिजनौर, छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज, अकबरपुर- रनिया, सिकंदरा, भरथना, बिधुना, औरैया, रसूलाबाद, सीशामऊ, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर, माधौगढ़, कालपी, भोगनीपुर, बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, ओरई, बबिना, झांसी नगर, मऊरानीपुर, गरौठा, ललितपुर, माहरौली, डिबियागंज, गोविंदनगर, महोबा, चरखारी, जसवंतनगर, इटावा, आर्य नगर, हमीरपुर और राठ।
तीसरे चरण के वीआईपी

यह भी पढ़ें

यूपी में 14 फरवरी को है दूसरे चरण का चुनाव, 9 जिलों की 55 सीटों पर होगा मतदान

तीसरे चरण की हॉट सीटें

Hindi News / Elections / UP Election 2022: यूपी में 20 फरवरी को है तीसरे चरण का चुनाव, 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.