समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक दूसरे दलों को छोड़कर आये सभी नेताओं को मनमाफिक जगह से सीट दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में 10 मुस्लिम, 8 यादवों और 7 ब्राह्मणों को टिकट दिया है। पूजा पाल को चायल सीट से टिकट मिला है तो दरियाबाद से अरविंद सिंह गोप को उम्मीदवार बनाया है। बसपा छोड़कर आये लालजी वर्मा को कटेहरी से तो रामअचल राजभर को अकबरपुर से टिकट मिला है। वहीं बीजेपी छोड़कर आये दारा सिंह चौहान को घोसी से टिकट मिला है। बांसडीह से रामगोविन्द चौधरी, आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव, फूलपुरपवई से रमाकान्त यादव, काजल निषाद को कैम्पियरगंज से टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें
कांग्रेस ने जारी की 89 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, 37 महिला उम्मीदवार
कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 89 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट बुधवार को जारी कर दी है। इस तीसरी लिस्ट में पार्टी ने 89 उम्मीदवारों में से 37 महिलाओं को टिकट दिया है। इसमें कुछ प्रमुख नाम है पूनम कंबोज को बेहट, अकबरी बेगम को बिजनौर, बाला देवी सैनी को नूरपुर, दारख्शा अहसान खान को कुदंरकी, सरोज देवी को हाथरस, छवि वार्ष्णेय को सिकंदरा राव, दिव्या शर्मा को अमनपुर, तारा राजपुर को मरहारा, नीलिम राज को जालेसर, भौनगांव, फरह नईम को शेखपुर, अल्का सिंह को बिथरी चैनपुर, ममता वर्मा को हरगांव, अनुपमा द्विवेदी को लहरपुर, ऊषा देवी को महमूदाबाद, कमला रावत को सिधौली, सुनीता देवी को गोपामऊ, आकांक्षा वर्मा को सांडी, नीलम शाक्य को तिरवा, स्नेहलता धोरे को भरतना, सुमन व्यास को बिधूना, मनोरमा शंखवार को रसूलाबाद से टिकट दिया है। यह भी पढ़ें
सपा ने जारी की 56 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, देखिये किसको कहाँ से दिया टिकट
बसपा मायावती ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए छह और प्रत्याशियों की घोषणा की है। इस लिस्ट में पहले से घोषित कुछ उम्मीदवारों के टिकट में संशोधन किया गया है। धामपुर सीट से पहले कमाल अहमद को टिकट दिया था, जिसे आज बदल दिया और उनकी जगह मूलचंद चौहान को अपना नया प्रत्याशी बनाया है। बरेली के कुंदरकी विधानसभा सीट से हाजी चांद बाबू मलिक की जगह नया उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान को बनाया गया है। बसपा ने अब तक 117 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने अब तक सबसे ज्यादा 41 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। यह भी पढ़ें