मतदान का छठवाँ चरण छठवें चरण के दौरान उत्तर प्रदेश में 10 जिलों में 3 मार्च को वोटिंग होगी। इस दौरान 57 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए चुनाव आयोग 4 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा। उम्मीदवार के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी होगी, जिसमें नाम वापसी के लिए उसे 16 फरवरी तक का समय दिया गया है।
यह भी पढ़ें
यूपी में 10 फरवरी को है पहले चरण का चुनाव, 11 जिलों की 58 सीटों पर होगा मतदान
ये 10 जिले हैं – यह भी पढ़ें
यूपी में 14 फरवरी को है दूसरे चरण का चुनाव, 9 जिलों की 55 सीटों पर होगा मतदान
इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान कटेहरी, टांडा, बैरिया, अलापुर, बांसडीह, जलालपुर, तुलसीपुर, गैंसणी, गोरखपुर शहर, गोरखपुर देहात, उतरौला, बलरामपुर, चौरी चौरा, बांसगांव, शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बंसी, इटावा, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रुदौली, कुशीनगर, हाटा, रामकोला, बस्ती सदर, महादेवा, फेफना, बलिया नगर, मेंहदवई, खलीलाबाद, रसारा, धंघाटा, फरेंदा, नौतनवा, तमकुही राज, फाजिल नगर, रुद्रपुर, देवरिया, सिसवा, महाराजगंज, पनियारा, कैंपियागंज, पिपराइच, सहजनवां, खजानी, चिल्लूपार, खड्डा, पड़रौना, पठारदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपर रानी, सलेमपुर, बरहाज, बेल्थरा रोड और सिंकदरपुर। यह भी पढ़ें
यूपी में 20 फरवरी को है तीसरे चरण का चुनाव, 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान
छठवें चरण की हॉट सीटें यह भी पढ़ें
यूपी में 23 फरवरी को है चौथे चरण का चुनाव, 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा मतदान
छठवें चरण के वीआईपी यह भी पढ़ें