करहल में भाजपा ने झोंकी ताकत करहल में विजय पताका फहराने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने अखिलेश को मात देने के लिए जातीय कार्ड खेलते हुए केंद्रीय मंत्री सत्य प्रकाश बघेल को मैदान में उतारा है। बघेल को जिताने के लिए बघेल के समर्थन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार किया। इसके सीएम योगी आदित्यनाथ भी कई सभाएं कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील कर चुके हैं।
अखिलेश की जीत के लिए मुलायम ने पहली बार की अपील विधानसभा चुनाव में अब तक कोई सक्रिय भूमिका न निभाने वाले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव गुरुवार को मैनपुरी पहुंचे। उन्होंने अपने बेटे अखिलेश के लिए वोट मांगा। करहल के चापरी में एक जनसभा कर उन्होंने अखिलेश यादव को जिताने की अपील की। इसके पहले प्रसपा प्रमुख व सपा से जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे शिवपाल सिंह यादव भी अखिलेश के लिए वोट मांग चुके हैं। उन्होंने मधन खेरिया, बरनाहल समेत कई गांवों का दौरा कर भतीजे अखिलेश के लिए वोट मांगा।
ये भी पढ़े:
आलू, तंबाकू और गुलाब के आगे नहीं चल पा रहा हिजाब, मतदाता मांग रहे हैं पांच साल में किए कामों का हिसाब करहल में 20 फरवरी को है वोटिंग करहल विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण के लिए मतदान होना है। यहां पर 20 फरवरी को वोट डाले जायेंगे और 10 मार्च को नतीजे आयेंगे।
गोरखपुर में योगी के खिलाफ 12 उम्मीदवार उधर, गोरखपुर शहर विधानसभा सीट जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैदान में हैं, सपा ने घेरेबंदी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है। इस सीट पर योगी आदित्यनाथ सहित 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 2 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। यहां योगी के मुकाबले सपा से सुभावती शुक्ला, कांग्रेस से चेतना पांडेय, बसपा से ख्वाजा शमसुद्दीन उम्मीदवार हैं। आप से विजय कुमार श्रीवास्तव तो आजाद समाज पार्टी से चंद्रशेखर भी योगी के मुकाबले हैं। इसके अलावा अजय शंकर श्रीवास्तव, जसकरन राज, युवराज शर्मा, रामदवन मौर्य, राशिद , सूरज कुमार यादव और संत धर्मवीर चोटीवाला निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोंक रहे हैं।