वोटरों को गुमराह करने में लगीी हैं अन्य पार्टियां बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहाकि, पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों की नींद व होश भी उड़े हुए हैं। अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के जरिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं, जिनके बहकावे में आए बिना अपनी सरकार बनाने की धुन में लगे रहना है। वास्तव में आने वाला कल अपनी पार्टी का है।
यह भी पढ़ें
कुंडा में राजा भैया को चुनौती देने वाले सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला, स्थिति तनावपूर्ण
बीएसपी व दूसरी पार्टियों में खास अन्तर बसपा मुखिया मायावती ने कहा, समस्त गरीब, मजदूर, युवा, बेरोजगार, छोटे व्यापारी, महिला, शोषित तथा पीड़ितों के साथ अन्य उपेक्षित व मेहनतकश को पता है कि उनके दुख-दर्द का निवराण व उनका हित बीएसपी की आयरन सरकार में ही सुरक्षित। यही विश्वास हमारी पूंजी तथा बीएसपी व दूसरी पार्टियों में खास अन्तर भी है। यह भी पढ़ें