नीरज मिश्रा के संबोधन में मंत्री को किया भावुक आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष नीरज मिश्रा द्वारा की जा रही थी। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नीरज मिश्रा ने बृजेश पाठक को लेकर तमाम बातें कहीं। इस दौरान नीरज मिश्रा ने बृजेश पाठक के पिता को लेकर भी तमाम बातें कहीं। एक किस्से का जिक्र करते हुए नीरज मिश्रा ने बताया कि उनके पास पढ़ाई के लिए फीस नहीं हुआ करते थे तब बृजेश पाठक के पिता सुरेश पाठक ने उनकी मदद की। अगर उन्होंने मदद नहीं की होती तो शायद आज नीरज पाठक जिस स्थान पर हैं वहां पर नहीं पहुंच पाते। नीरज किया बातें सुनने के बाद बृजेश पाठक जब मंच पर पहुंचे तो अपने पिता की याद में वह भी भावुक हो गए।
ये भी पढ़ें: Lucky Names for Girl: बेटी के भाग्य को संवारते हैं ये नाम, पिता का बढ़ाते हैं मान, घर से दूर होती है धन की कमी
मंच भर भर आईं आखें
मंच भर भर आईं आखें
मंच पर पहुंचने के बाद बृजेश पाठक की आंखों में आंसू भर गए। हालांकि, कुछ देर चुप रहने के बाद बृजेश पाठक ने अपने आप को संभाला और उसके बाद कार्यक्रम में बैठे लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान बृजेश पाठक ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए वोट मांगे और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का दावा किया। इस दौरान पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना सौ प्रतिशत तय है।