ये है इस सीट का सियासी इतिहास इस सीट के सियासी इतिहास पर नजर डालें तो शिवपाल सिंह यादव 1996 से लेकर 2017 तक जसवंत नगर सीट से चुनाव जीते हैं। 1993, 1991, 1989 में शिवपाल सिंह यादव के बड़े भाई और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस से विधायक चुने गए थे। इसके साथ ही 1985 में भी मुलायम इस सीट से विधायक चुने गए थे। तो वहीं 1980 में हुए विधानसभा चुनाव में बलराम सिंह यादव इस सीट से विधायक बने थे। 1977 में जेपीएन के टिकट पर चुनाव लड़कर मुलायम सिंह यादव इस सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें
UP Election 2022: बाबा की बौखलाहट जल्दी ही दूर होगी – जयंत चौधरी
जसवंतनगर विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम – शिवपाल सिंह यादव – सपा- 126834 – मनीष यादव पात्रे – भाजपा – 74218 – दुर्वेश कुमार शाक्य – बसपा – 24509 जसवंतनगर में भाजपा देती रही है टक्कर जसवंतनगर विधानसभा सीट को राजनीतिक दृष्टिकोण से समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। पिछले चुनावों के इतिहास पर नजर डाले तो यहां बीजेपी टक्कर देती रही हैं, हालांकि एक बार भी जीत नहीं दर्ज कर पाई। कांग्रेस कोई प्रत्याशी नहीं उतार रही है। तो वहीं मायावती ने बसपा से बीपी सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें