यूपी चुनाव के दूसरे चरण में शामिल जिले – इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर 9 जिले। यूपी चुनाव की 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन (एससी), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (एससी), बरहापुर, धामपुर, नेहटौर (एससी), बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (एससी), असमोली, संभल, स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (एससी) धनौरा (एससी), नौगवां सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (एससी), सहसवान, बिलसी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (एससी), बिथरी चैनपुर, बरेली, बरेली छावनी, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर,पवायां (एससी), शाहजहांपुर, दादरौल शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की जानकारी – पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। ये 58 सीटें 11 जिलों की है। यहां 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा जबकि 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी की तारीख 27 जनवरी है। मतदान 10 फरवरी को होगा।
पहले चरण में शामिल जिले – शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा आगरा और अलीगढ -11 जिले। 58 विधानसभा सीटों पर चुनाव – कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चरथवली, पुरकाज़ी (एससी), मुजफ्फर नगर, खतौली, मीरापुर,सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर (एससी), किठौर,मेरठ छावनी, मेरठ,मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत ,बागपत,लोनी,मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़ (एससी), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा,दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर,डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (एससी), खैर (एससी), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइलो, अलीगढ़, इगलास (एससी), छठ, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (एससी), एत्मादपुर, आगरा कैंट। (अनुसूचित जाति), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (एससी), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह शामिल हैं।
यह भी पढ़ें