जयंत चौधरी ने कहा कि जिस तरह से यूपी में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है वह एक शर्मनाक बात है। आज में पैगांव आया हूं उस मृतक के परिवार से मिला हूं। वहीं उन्होंने वर्तमान सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में जिस तरह से अपराधिक ग्राफ बढ़ रहा है उसको सरकार रोक नहीं पा रही है।
यह भी पढ़ें
UP Election 2022: सीएम योगी बोले, ‘दंगाइयों को मुंहतोड़ जवाब वही देगा जिसमें होगा दम’
वहीं किसानों के आंदोलन के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार बैकफुट पर आई चुनाव की वजह से। योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बाबा डायलॉग बाजी करते हैं और उनकी कोई नहीं सुनता। यह भी पढ़ें : UP Election 2022: भाजपा महिला उम्मीदवार के पास 132 हथियार, ‘बाह’ सीट से लड़ रही चुनाव
जयंत चौधरी ने कहा कि गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनेगी और किसान अपने आप को मुख्यमंत्री समझें। योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि बाबा को ठंड लगती है इसलिए उन्हें गर्मी की जरूरत है। लाल टोपी वाले बयान पर जयंत ने कहा कि बौखलाहट है। बौखलाहट के कारण इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। रालोद ने 5 साल तक जमीनी स्तर पर काम किया है और हमने लाठियां भी खाई है।
जयंत चौधरी ने कहा कि गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनेगी और किसान अपने आप को मुख्यमंत्री समझें। योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि बाबा को ठंड लगती है इसलिए उन्हें गर्मी की जरूरत है। लाल टोपी वाले बयान पर जयंत ने कहा कि बौखलाहट है। बौखलाहट के कारण इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। रालोद ने 5 साल तक जमीनी स्तर पर काम किया है और हमने लाठियां भी खाई है।