चुनाव

UP Election 2022: यूपी में 10 फरवरी को है पहले चरण का चुनाव, 11 जिलों की 58 सीटों पर होगा मतदान

पहले चरण के मतदान के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी हो चुकी है। जिसके बाद नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी थी। वहीं 27 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। इसमें 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है।

Jan 26, 2022 / 03:51 pm

Vivek Srivastava

UP Election 2022: यूपी में 10 फरवरी को है पहले चरण का चुनाव

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे। जिसमें पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को डाला जाएगा, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथा चरण का मतदान 23 फरवरी को, पाँचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। आइये अब आपको पहले चरण के चुनाव से संबंधित जानकारी देते हैं कि किस दिन अधिसूचना जारी होनी है, पहले चरण में कितने जिले हैं और इन जिलों की कितनी सीटों पर मतदान होना है।
पहले चरण का चुनाव

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी हो चुकी है। जिसके बाद नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी थी। वहीं 27 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। इसमें 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है।
यह भी पढ़ें

हस्तिनापुर सीट का चुनावी समीकरण, जिस दल का विधायक, उसी की बनी सरकार

ये जिले हैं –

ये 58 सीटें हैं –

मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, फतेहपुर सीकरी, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, अनूपशहर, देबई, शिकारपुर, खुरजा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कैराना, थाना भवन, बरौत,दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, खेरागढ़, फतेहाबाद, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा देहात, बुलंदशहर, स्याना, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, छपरौली, खतौली, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छटा, मांट और गोवर्धन।
पहले चरण के बाहुबली

पहले चरण के वीआईपी

यह भी पढ़ें

अतरौली विधानसभा – संदीप सिंह के सामने है पुश्तैनी सीट बचाने की चुनौती

पहले चरण की हॉट सीटें

Hindi News / Elections / UP Election 2022: यूपी में 10 फरवरी को है पहले चरण का चुनाव, 11 जिलों की 58 सीटों पर होगा मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.