वहीं इस मौके पर मौजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश अपने ही घर में विफल रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने हमारी योजनाओं का क्रेडिट लेने की कोशिश की।लेकिन अब तक उन्होंने अपनी सीट का ऐलान नहीं किया। मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने मेरी और सीएम योगी की सीट का ऐलान पहली ही लिस्ट में कर दिया है। अखिलेश ने कहा था उन्होंने विकास किया है। अगर उन्होंने इतना विकास किया है तो सुरक्षित सीट ढूंढने में उन्हें इतना समय क्यों लग रहा है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद भी उन्हें इतना समय लग रहा है।
अपर्णा के सपा से मोहभंग की वजह लखनऊ कैंट! अपर्णा यादव आज भाजपा में शामिल हो गई हैं। अपर्णा के सपा से मोहभंग होने के पीछे की वजह लखनऊ कैंट बताई जा रही है। अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ना चाहती हैं, लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार के किसी भी सदस्य को चुनाव मैदान में न उतारने का फैसला किया है। इसी सीट से 2017 में अपर्णा यादव चुनाव लड़ी थीं और 61 हजार से अधिक वोट पाई थीं। अपर्णा को जितना वोट मिला था, वह अब तक इस सीट से सपा प्रत्याशियों को मिले वोट में सबसे अधिक था। 2022 में भी अपर्णा ने कैंट विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी की थी।