चुनाव

चुनावी ऐलान: बीएड,टीईटी का समायोजन करेंगी सपा, 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले की होगी जांच

UP Assembly Election 2022 अखिलेश यादव पहले ही अपने घोषणापत्र में किसानों को मुफ्त खाद उपलब्ध कराने की घोषणा कर चुके हैं साथ ही पुरानी पेंशन, रोजगार, सुरक्षा के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव की दावे कर चुके हैं। अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में दावा किया है कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो महिला सुरक्षा के लिए स्थापित किए गए डायल 1090 को फिर से मतबूत किया जाएगा।

Feb 10, 2022 / 09:46 am

Prashant Mishra

Akhilesh Yadav on OP rajbhar and Shivpal Yadav in Jaunpur Symbolic Photo

UP Assembly Election 2022 उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज पहले चरण के तहत 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में दो और मुद्दों को शामिल किया है। प्रोफेसर रामगोपाल यादव ट्वीट कर के जानकारी दी है कि समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में दोनों नए मुद्दों को शामिल किया है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि प्रदेश में यदि समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो टीईटी व बीएड को समायोजित किया जाएगा। साथ हीं 69000 शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षी अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा।
पहले ही घोषित किया जा चुका है घोषणापत्र

बताते चलें 2 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। आज 10 फरवरी को समाजवादी पार्टी ने दो नए मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। बताते चलें इससे पहले अखिलेश यादव ने पुरानी पेंशन बहाली का ऐलान भी किया है, जो समाजवादी पार्टी का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है। पुरानी पेंशन को लेकर लाखों की संख्या में कर्मचारी पिछले लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा की है जिसके बाद यह चुनाव का बड़ा मुद्दा बन गया है। प्रदेश में लाखों की संख्या में कर्मचारी इस मुद्दे से सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है कि मुलायम सिंह यादव की सरकार में ही पुरानी पेंशन समाप्त किया गया था जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों को मिल रही विशेष सुविधाएं, महिलाओं के लिए पिंक बूथ

पहले ही सपा कर चुकी हैं ये घोषणाएं हैं

अखिलेश यादव पहले ही अपने घोषणापत्र में किसानों को मुफ्त खाद उपलब्ध कराने की घोषणा कर चुके हैं साथ ही पुरानी पेंशन, रोजगार, सुरक्षा के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव की दावे कर चुके हैं। अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में दावा किया है कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो महिला सुरक्षा के लिए स्थापित किए गए डायल 1090 को फिर से मतबूत किया जाएगा
ये भी पढ़ें: जहां भरे हैं ऐसे मनचले, यूपी क्यों उनके साथ चले, वीडियों के साथ अनुराग ठाकुर ने किया ट्वीट

Hindi News / Elections / चुनावी ऐलान: बीएड,टीईटी का समायोजन करेंगी सपा, 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले की होगी जांच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.