करीब 10 लाख लोगों की राय इस सर्वे में 11 लाख लोगों की राय ली गई है. सर्वे 10 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 के बीच किया गया है। सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 4 फीसदी है। ये सिर्फ ओपिनियन पोल है। जिसमें लोगों की राय शामिल की गई है। चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है। इसमें बीजेपी को 245-267 और समाजवादी पार्टी को 125-148 सीट मिलते दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें
चुनावी गानों की मची धूम, भाजपा-सपा के गाने सुनकर चौंकेंगे
9.40 फ़ीसदी मायावती को बनाना चाहते हैं सीएम सर्वेक्षण परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक 46.80 फीसदी लोग योगी आदित्यानाथ को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। 35.40 फीसद वोट के साथ लोग अखिलेश यादव को सीएम के तौर पर देखना चाहते है। मायावती को 9.40 फ़ीसदी लोग सीएम के तौर पर देखना पसंद करते हैं। यह भी पढ़ें