शुरूआती रुझान में भाजपा आगे चुनाव 2022 में 317 सीटों की मतगणना के शुरूआती रुझान में भाजपा सपा से बहुत आगे है। सुबह 10 बजे के शुरूआती रुझान में भाजपा 190 विधान सभा सीटों में आगे चल रही है तो समाजवादी पार्टी ने 116 विधान सभा सीटों पर अपनी बढ़त बना रखी है। सुबह 10 बजे के शुरूआती रुझान में भाजपा 190+, समाजवादी पार्टी 116+, बसपा 8+, कांग्रेस 6 और अन्य 3 है। जैसे जैसे मतगणना तेज होगी रुझान और आते रहेंगे। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की विधानसभा सीटों का रिजल्ट उम्मीद है कि, 2 बजे तक आ जाएगा।
यह भी पढ़ें