सीएम योगी के गर्मी निकालने वाले बयान को लेकर भी राकेश टिकैत ने तंज कसा। राकेश टिकैत ने कहा है कि योगी साहब ठंड करवा दें और बिजली का रेट कम कर दें, तब जाकर गर्मी खत्म होगी। मुजफ्फरनगर के कवाल कांड को लेकर भी राकेश टिकैत ने कहा है कि गौरव और सचिन की मौत को भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में भुनाया था और इस बार भी चुनाव में गौरव, सचिन की मौत को याद किया जा रहा है। अगर बीजेपी सरकार को उनके परिवार से इतना ही लगाव है तो वह उन्हें एमपी बनाएं, उनके परिवार वालों को एमएलसी बनाएं, ताकि उनका परिवार सशक्त हो सके, उसके बाद ही बीजेपी सरकार सचिन और गौरव की बात करें।
यह भी पढ़ें
UP Assembly Elections 2022: पुलिस ने वाहनों से जब्त लिए अब तक 2 करोड़ से अधिक कैश
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि लगातार बीजेपी सरकार, हरियाणा सरकार से तुलना करती है। हरियाणा में बिजली के बिल देखे कितने कम हैं, तो यूपी सरकार भी हरियाणा की तर्ज पर यूपी के किसानों को बिजली रेट में कटौती करे और हरियाणा सरकार की तर्ज पर ही किसानों को सम्मान दें। यह भी पढ़ें