चुनाव

BJP के मंत्री प्रत्याशियों की आय में जबरदस्त इजाफा, राज्यमंत्री अनिल हजार से करोड़पति तो नीलकंठ की संपत्ति में छह गुना की बढोत्तरी

वाराणसी में सोमवार को 23 प्रत्याशियों ने नामांन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिले में जो शपथ पत्र उन्होंने संलग्न किया है उसके अनुसार भाजपा के मंत्री रहे प्रत्याशियों की आय में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसमें धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री की संपत्ति में तो करीब छह गुना की वृद्धि हुई है। वहीं एक अन्य राज्यमंत्री अनिल राजभर तो हजारपति से करोडपति हो गए हैं।

Feb 15, 2022 / 11:28 am

Ajay Chaturvedi

बीजेपी प्रत्याशी और सूबे के मंत्री नीलकंठ तिवारी और अनिल राजभर

वाराणसी. UP Assembly Elections 2022 के सातवें चरण के मतदान के लिए वाराणसी में सोमवार को 23 प्रत्याशियों ने नामाकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र के साथ इन प्रत्याशियों ने जो शपथ पत्र लगाया है उसके अनुसार बीजेपी के मंत्री प्रत्याशियों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है। एक राज्यमंत्री जो 2017 में हजारपति रहे वो अब करोड़पति हो गए हैं। वहीं एक दूसरे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की संपत्ति में छह गुना की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। तो जानते हैं किसकी संपत्ति कितनी बढ़ी और किन पर कितना दर्ज हुआ मुकदमा…
राज्यमंत्री अनिल राजभर हजार से करोड़पति
वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी राज्यमंत्री अनिल राजभर की चल संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। शपथ पत्र के अनुसार अनिल के 2017 के शपथ पत्र के मुताबिक उनकी चल संपत्ति महज 48970.61 रुपये थी वो 2022 में बढ़ कर एक करोड़, नौ लाख 70 हजार 215 रुपये 26 पैसे हो चुकी है। अनिल ने 2017 में 240 लाख रुपये की आय प्रदर्शित की थी जो बढ़ कर 13 लाख 21 हजार 127 रुपये पहुंच गई है। उनके पास पांच साल पहले महज पांच हजार रुपये की नकदी रही जो अब 25 हजार रुपये है। केवल अनिल नहीं बल्कि उनकी पत्नी की आय में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पांच साल पूर्व पत्नी की आय शून्य रही जो अब दो लाख 51 हजार 722 रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है।
धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ की संप्तित में छह गुने की बढ़ोत्तरी
शहर दक्षिणी से बीजेपी प्रत्याशी, विधायक और सूबे के धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी डॉ नीलकंठ तिवारी की चल संपत्ति में पिछले पांच साल में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पांच साल पहले उनकी चल संपत्ति 11 06470 रुपये थी जो अब 65 31 727 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं अचल संपत्ति में भी वृद्धि हुई है। पांच साल पूर्व जो अचल संपत्ति 25 लाख रुपये थी वो अब 90 लाख रुपये तक पहुंच गई है। नकदी के मामले में भी नीलकंठ ने उछाला लगाया है, शपथ पत्र के अनुसार 2017 में उनके पास 40 हजार रुपये नकद थे जो अब एक लाख हो गए हैं। डॉ नीलकंठ ने 2017 के आयकर रिटर्न में पांच लाख 52 हजार 156 रुपये की आय प्रदर्शित की थी जो 2020-21 में बढ कर 19 लाख चार हजार 356 रुपये हो गई है। हालांकि नीलकंठ पर इन पांच सालों में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है।
वाराणसी कैंट विधायक सौरभ की आय में भी बढ़ोत्तरी
वाराणसी कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व वर्तमान विधायक सौरभ श्रीवास्तव मूल रूप से व्यवयासी हैं। वो खुद ही नहीं उनकी पत्नी भी व्यवसायी हैं। ऐसे में 2017 में सौरभ ने जो शपथ पत्र लगाया था नामांकन पत्र के साथ उसके अनुसार उनके पास तब 21 हजार रुपये ही थे जो अब घट कर 18 हजार रुपये हो गए हैं। पांच साल पूर्व उन्होंने पांच लाक 67 हजार 320 रुपये की आय दर्शायी थी वो अब आठ लाख 86 हजार 920 रुपये हो गई है। इसी तरह उनके बैंक एकाउंट में दो लाक 63 हजार 694 रुपये हैं। इस बीच उन्होंने शेयर मार्केट, ऋणपत्रों में एक लाख 17 हजार 47 रुपये का निवेश किया है। पांच साल पहले उनकी चल संपत्ति जो 80 लाख 31 हजार 632 रुपये और अचल संपत्ति 96 लाख 90 हजार रुपये रही।
शहर उत्तरी विधायक, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल की अचल संपत्ति में इजाफा
शहर उत्तरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी व राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल की चल संप्तत्ति में भी इजाफा हुआ है। हालांकि उन्होंने 2020-21 के लिए जो आयकर रिटर्न दाखिल किया है उसके तहत उनकी कर योग्य आय में कमी दर्ज की गई है। 2017 में उन्होंने 49 लाख 51 हजार 896 रुपये की आय प्रदर्शित की थी वो घट कर 26 लाख 58 हजार 434 रुपये हो गई है। यही नहीं वो 70, 54, 250 रुपये के कर्जदार भी हो गए। पांच साल पूर्व रवींद्र की चल संपत्ति एक करोड़, 21 लाख 90 हजार 98 रुपये थी वो एक करोड़ 84 लाख 53 हजार 901 रुपये हो गई है। अचल संपत्ति के मामले में रवींद्र के पास 2017 में तीन करोड़ 93 लाख 15 हजार 503 रुपये से 16 करोड़ 81 लाख 58 हजार 330 रुपये हो गई है।
पिंडरा के बीजेपी प्रत्याशी डॉ अवधेश सिंह
पिंडरा के विधायक डॉ अवधेश सिंह की संपत्ति में भी हुई बढ़ोत्तरी
उधर पिंडरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ अवधेश सिंह की संपत्ति में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। डॉ सिंह की चल-अचल दोनों तरह की संपत्ति में वृद्धि हुई है। पांच साल पहले उनके पास अचल संपत्ति के रूप में एक करोड़ 70 लाख रुपये रहे जो अब छह करोड़ 78 लाख 14 हजार 660 रुपये हो गए हैं। डॉ सिंह मूलतः अध्यापन कार्य से जुड़े रहे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रोफेसर रहे। अब सेवानिवृत्ति के बाद आय का स्त्रोत पेंशन है। पांच साल पूर्व चल संपत्ति 32 लाख 74 हजार 145 रुपये थी जो बढ़ कर 47 लाख 70 हजार 46 रुपये हो गई है। जहां तक नकदी का सवाल है तो 2017 में उनके हाथ में 45 हजार रुपये रहे लेकिन अब महज 27 रुपये ही हैं।
पिंडरा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय
पिंडरा के पूर्व विधायक कांग्रेसी अजय राय की संपत्ति भी बढ़ी और मुकदमें भी
पिंडरा के पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के पास 2017 में चल संपत्ति के रूप में चार लाख 43 हजार 466 रुपये थी वो अब बढ़कर पांच लाख 87 हजार 348 रुपये हो गई है। वहीं अचल संपत्ति 55 लाख से बढ़ कर एक करोड़ 10 लाख रुपये हो गई है। जहां तक आपराधिक मुकदमों का सवाल है तो पांच साल में अजय राय पर आठ नए मुकदमें दर्ज हुए हैं। 2017 के शपथ पत्र में अजय राय ने बताया था कि उन पर कुल नौ मुकदमें थे जो अब मुकदमों की संख्या 17 हो गई है। राय पर बनारस के अलावा पड़ोसी जिला भदोही में भी मुकदमें दर्ज हैं।
शिवपुर के सुभासपा प्रत्याशी डॉ अरविंद की वार्षिक आय सवा छह लाख
शिवपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के बेटे डॉ अरविंद राजभर के पास नकदी के रूप में 70 हजार व पत्नी के पास 55 हजार रुपये हैं। कृषि मूल पेशा है ऐसे में कृषि व अन्य स्त्रोत से उनकी कुल वार्षिक आय छह लाख 28 हजार 180 रुपये है। वाराणसी के अलावा बलिया और लखनऊ के विभिन्न बैंकों के चार खातों में उनके पास एक लाख 97 हजार 167 रुपये हैं। वो बीमा धारक भी हैं। साथ ही आईसीआईसीआई की लखनऊ ब्रांच से उन्होंने 55 हजार 791 रुपये का ऋण भी ले रखा है। अरविंद के पास लाइसेंसी पिस्टल भी है।
शहर दक्षिणी के सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित
शहर दक्षिणी के सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित के पास नकदी है दो लाख से ज्यादा
शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कामेश्वर नाथ दीक्षित उर्फ किशन दीक्षित अधिवक्ता हैं। उनकी पत्नी शिक्षिका हैं। किशन के पास दो लाख 25 हजार रुपये नकदी हैं तो उनकी पत्नी अभिलाषा के पास भी दो लाख रुपये हैं। उनके पास अपनी कोई जमीन नहीं है। किशन दीक्षित पर एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। कई केस की विवेचना जारी है। शिक्षा के मामले में वो एमए, एलएलबी हैं।
आप के शहर उत्तरी प्रत्याशी डॉ आशीष जायसवाल
शहर उत्तरी से आप प्रत्याशी डॉ आशीष कार्डियोलॉजिस्ट हैं
शहर उत्तरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा. आशीष जायसवाल चिकित्सा क्षेत्र में स्नातकोत्तर डीएम कार्डियोलाजिस्ट हैं। 2020-2021 में 21 लाख रुपये आय का रिर्टन भरा। पत्नी के पास 6.77 लाख रुपये है। इनके पास 3.75 लाख और पत्नी के पास दो लाख रुपये हैं। एक कार और पत्नी और बेटी के पास मिलाकर करीब 25 लाख की ज्वेलरी, 90 लाख की अचल समेत कुल 1.37 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 13 लाख का कार व आवास लोन है। कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है।

Hindi News / Elections / BJP के मंत्री प्रत्याशियों की आय में जबरदस्त इजाफा, राज्यमंत्री अनिल हजार से करोड़पति तो नीलकंठ की संपत्ति में छह गुना की बढोत्तरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.