सरकार द्वारा जारी की गई बुकलेट से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को धार दी जाएगी। बुकलेट में भगवान श्रीराम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर है। बुकलेट में योगी सरकार के कार्यकाल में हुए अब तक भव्य धार्मिक आयोजन, धार्मिक महत्व रखने वाले जिलों के विकास कार्यों के बारे में बताया गया है। प्रयागराज में कुंभ का भव्य व सफल आयोजन हो, मथुरा में कृष्णोत्सव का आयोजन, गंगा यात्रा योजना, काशी विश्वनाथ धाम का विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। अयोध्या में राम मंदिर के साथ-साथ जिले के संपूर्ण विकास कार्य, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बारे में भी बताया गया है। इसके जरिए सरकार जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना चाहती है कि भारतीय संस्कृति की धरोहरों के बारे मेंसरकार ने गंभीरता से कार्य किए हैं।
प्रदेश में किसान हमेशा से बड़ा मुद्दा रहा है। किसान आंदोलन ने खासतौर पर पश्चिम यूपी के जिलों में प्रभाव डाला है। विपक्ष भी इसे लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है। इसकी काट के लिए सरकार किसानों के लिए उठाए गए कदमों का ब्योरा पेश करेगी। जैसे किसान सम्मान निधि के जरिए 48 लाख किसानों को किया गया 1.4 लाख करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान। 3 लाख युवाओं को संविदा पर दी गई नौकरी, 4.25 लाख युवाओं को दी गई सरकारी नौकरी, 82 लाख एमएसएमई इकाइयों की स्थापना आदि भी शामिल है।