कौन हैं अर्चना गौतम? एक्ट्रेस अर्चना गौतम का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में 1 सितंबर 1995 हुआ। अर्चना गौतम साल 2014 में मिस उत्तर प्रदेश का खिताब जीता। इसके बाद वह 2018 में मिस बिकिनी इंडिया प्रतियोगीता का ताज अपने सिर किया।
हिंदी फिल्मों में बिखेर चुकी हैं जलवा कांग्रेस नेत्री और एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने हिंदी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी की लोहा मनवा चुकी हैं। रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय के साथ ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ फिल्म से डेब्यू किया। इसके अलावा अर्चना गौतम ने ‘हसीना पार्कर’ और ‘बरोटा कंपनी’ जैसी फिल्मों में भी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं।
‘साथ निभाना साथिया’ में भी आईं थी नजर मेरठ के परतापुर की रहने वाली एक्ट्रेस अर्चना गौतम टीवी धारावाहिक साथ निभाना साथिया, कुबूल है, बुड्ढा, अकबर-बीरबल, और सीआईडी में काम कर चुकी हैं। अर्चना ने मेरठ में गंगानगर स्थित आईआईएमटी कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे एक्टिंग और मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई चली गई थीं।
चुनावी मैदान में आजमा सकती हैं किस्मत बता दें कि अर्चना गौतम पश्चिमी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। कायास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में उनको विधानसभा का टिकट दे सकती हैं। हालांकि इस पर औपचारिक ऐलान होना बाकी है। लेकिन वह पार्टी के रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर सकती हैं।