चुनाव

बसपा को वोट दें ताकि जातिवादी व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सके : मायावती

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण की वोटिंग जारी है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज की वोटिंग में भी अपने एक-एक वोट के मताधिकार से रोटी-रोजी व रोजगार-युक्त अच्छे दिन के लिए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की बीएसपी सरकार बनाना सुनिश्चित करें ताकि जातिवादी, संकीर्ण सोच व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सके।

Mar 03, 2022 / 01:43 pm

Sanjay Kumar Srivastava

बसपा को वोट दें ताकि जातिवादी व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सके : मायावती

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण की वोटिंग जारी है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज की वोटिंग में भी अपने एक-एक वोट के मताधिकार से रोटी-रोजी व रोजगार-युक्त अच्छे दिन के लिए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की बीएसपी सरकार बनाना सुनिश्चित करें ताकि जातिवादी, संकीर्ण सोच व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सके।
यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग पर विरोधियों पर निशाना साधते हुए बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, यूपी में अब तक पाँच चरण के मतदान में निराशा व हताशा के बाद विरोधी लोग अब हिंसा, अभद्रता व असभ्य आचरण आदि के हथकण्डे पर उतर आए हैं, जिससे लोगों को अपना संयम नहीं खोना है बल्कि ऐसी पार्टियों को वोट की मार के जरिए अपनी मजबूत सरकार बनाने के मिशन में डटे रहना है।
यह भी पढ़ें

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 छठे चरण में कानून व्यवस्था, विकास, सुरक्षा, मुफ्त राशन अहम मुद्दे

बीएसपी का रिकार्ड ही बेहतरीन

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे लिखा कि, महिला सम्मान व लोगों को सुरक्षा एवं आत्म-सम्मान के साथ रोजी-रोजगार की व्यवस्था करना ही अच्छी सरकार की पहचान है, जिस मामले में केवल बीएसपी का रिकार्ड ही बेहतरीन रहा है। यह याद रखने की बात है ताकि आने वाला समय भी, वर्तमान की तरह, संकट व जुमलेबाजी के चक्रव्यूह में ही न फंसा रह जाए।
यह भी पढ़ें

UP elections 2022 : सट्टा बाजार गरम, इन प्रत्याशियों पर लगा जीत हार का सबसे बड़ा सट्टा, जानिए इनके नाम

छठे चरण की वोटिंग आज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण की वोटिंग पूरे जोर शोर के साथ शुरू हो गई है। दस जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर जमकर वोटिंग पड़ रही है। लम्बी लाइन बूथों पर नजर आ रही है। बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया जिलों में कुल 676 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में गोरखपुर की सदर सीट से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनाव लड़ रहे हैं।

Hindi News / Elections / बसपा को वोट दें ताकि जातिवादी व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सके : मायावती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.