इससे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने सपा संरक्षक और बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। उन्होंने मुलायम सिंह का आशीर्वाद भी लिया। रविवार को तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान सैफई के अभिनव स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने वाले चाचा-भतीजे और भाई गले मिलते हुए दिखाई दिए। शिवपाल ने रामगोपाल के पैर छूकर उनके आशीर्वाद भी लिए। मीडिया से बात करते हुए रामगोपाल ने शिवपाल सिंह को आशीर्वाद देने की बात कही। वहीं, शिवपाल ने कहा कि प्रो. रामगोपाल यादव मेरे बड़े भाई हैं। मैने उनसे आशीर्वाद लिया। नेताजी से भी आशीर्वाद ले चुका हूं।
यह भी पढ़ें