वोटर लिस्ट से गायब मिली वोट वहीं, निवाड़ा के साथ ही कई स्थानों पर पोलिंग बूथ के अंदर की समस्या बनी रही। बुजुर्ग मतदाताओं को ईवीएम बटन देखने में परेशानी हो रही थी। इसी तरह छपरौली, बड़ौत और खेकड़ा विधानसभा क्षेत्रों में काफी वोटरों की वोटर लिस्ट से वोट गायब मिली।
इस्लामिया इंटर कॉलेज मेंं पहुंचते ही मतदाताओं को बताया गया कि ईवीएम मशीन खराब है। वे इंतजार करें, मशीन ठीक होने पर ही मतदान कराया जाएगा। इस दौरान घंटे भर कतारों में लगे लोगों की हिम्मत जवाब देने लगी, तो वे नाराज हो गए। कई मतदाताओं का यह भी कहना है कि अधिकारी कहते हैं कि मशीन ठीक हो गई है, लेकिन अंदर जाने पर बाहर भेज दिया जाता है। इससे उन्हें इंतजार करने को विवश होना पड़ा।